आफताब शिवदासानी ‘स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी’ में नजर आएंगे

By भाषा | Updated: February 15, 2021 18:05 IST2021-02-15T18:05:12+5:302021-02-15T18:05:12+5:30

Aftab Shivdasani will be seen in Special Ops 1.5: The Himmat Story | आफताब शिवदासानी ‘स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी’ में नजर आएंगे

आफताब शिवदासानी ‘स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी’ में नजर आएंगे

मुंबई, 15 फरवरी अभिनेता आफताब शिवदासानी ‘स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी’ में नजर आएंगे।

जनवरी में फिल्म निर्माता नीरज पांडे और डिज्नी+हॉटस्टार ने कई सीरिज वाली ‘स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स’ की घोषणा की थी। पिछले साल इस शो को मिली सफलता के बाद यह घोषणा की गई।

शिवदासानी ने कहा कि पांडे के साथ ‘फ्राइडे स्टोरीटेलर्स’ बैनर के तहत काम करना, उनके लिए सम्मान की बात है।

अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘ स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हूं। यह एक ऐसा शो है, जिसका आनंद मैंने एक दर्शक के तौर पर उठाया है और अब मैं इस टीम का हिस्सा होकर सीधे ही उसका अनुभव लूंगा।’’

इस सीरिज में अभिनेता के के मेनन रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एक सदस्य हिम्मत सिंह की भूमिका थे और वह इसी किरदार के रूप में नजर आएंगे। आगामी सीरिज तीन एपिसोड में और इसकी अवधि 45 से 50 मिनट की है। यह 2001 की पृष्ठभूमि में बनेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aftab Shivdasani will be seen in Special Ops 1.5: The Himmat Story

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे