अफगानिस्तान की स्थिति अमेरिकी राष्ट्रति बाइडन की विदेश नीति की विरासत: उमर अब्दुल्ला
By भाषा | Updated: August 16, 2021 18:13 IST2021-08-16T18:13:05+5:302021-08-16T18:13:05+5:30

अफगानिस्तान की स्थिति अमेरिकी राष्ट्रति बाइडन की विदेश नीति की विरासत: उमर अब्दुल्ला
श्रीनगर, 16 अगस्त नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की विदेश नीति की विरासत है।
उन्होंने यह भी कहा कि बाइडन अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप या किसी अन्य को युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद वहां पैदा हुई ‘रिक्तता’ के लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ अफगानिस्तान से अमेरिका के चले जाने पर उससे (अमेरिका से) उन्हें कोई खुन्नस नहीं है लेकिन यह उस देश को छोड़ने का तरीका नहीं है। जो बाइडन, इसकी जिम्मेदारी आप पर आती है। आप ट्रंप या किसी अन्य को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। आपने अंतिम तिथि तय की और रिक्तता पैदा की। यह आपकी नीति की विरासत है, गलती मत कीजिए। ’’
वह काबुल हवाई अड्डे पर पेश हालात का जिक्र कर रहे हैं जो सोशल मीडिया पर फैले वीडियो से नजर आ रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।