‘ऐरो इंडिया’ रक्षा, ऐरोस्पेस क्षेत्र में सहयोग का अदृभुत मंच : मोदी

By भाषा | Updated: February 3, 2021 10:23 IST2021-02-03T10:23:00+5:302021-02-03T10:23:00+5:30

'Aero India' Defense, an amazing platform for cooperation in the aerospace sector: Modi | ‘ऐरो इंडिया’ रक्षा, ऐरोस्पेस क्षेत्र में सहयोग का अदृभुत मंच : मोदी

‘ऐरो इंडिया’ रक्षा, ऐरोस्पेस क्षेत्र में सहयोग का अदृभुत मंच : मोदी

नयी दिल्ली, तीन फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार से शुरू हो रहे ‘ऐरो इंडिया’ कार्यक्रम को रक्षा और एरोस्पेस के क्षेत्र मे सहयोग का अद्भुत मंच बताया और कहा कि इन क्षेत्रों में किए जा रहे सुधारों से भारत के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों को बल मिलेगा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रक्षा और एरोस्पेस के क्षेत्र में भारत में असीमित क्षमता है। इन क्षेत्रों में सहयोग के लिए एरो इंडिया एक अद्भुत मंच है। भारत सरकार ने इन क्षेत्रों में भविष्य की दृष्टि से सुधार किए हैं जो आत्मनिर्भर बनने की हमारी कोशिशों को बल देगा।’’

तीन दिवसीय ‘एरो इंडिया’ कार्यक्रम बुधवार से बेंगलुरू में शुरू हो रहा है। सरकार के मुताबिक इस आयोजन में आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखाई देगी और ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर होगा।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इसका उद्घाटन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Aero India' Defense, an amazing platform for cooperation in the aerospace sector: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे