नई दिल्ली, 8 सितंबर: एयरो इंडिया शो के जगह को लेकर अब अनिश्चितता अब खत्म हो गई है। इस साल एयरो इंडिया शो का आयोजन बेंगलुरु में ही होगा। एयरो इंडिया 2019 का आयोजन 20-24 फरवरी के बीच बेंगलुरु में किया जाएगा।इस बात की घोषणा रक्षा मंत्रालय ने की है।
गौरतलब है कि इस साल एयरो इंडिया शो को बेंगलुरु से लखनऊ शिफ्ट होने की संभावना थी। इसके चलते सियासी माहौल में भी गर्मा-गर्मी शुरू गई थी। इसको लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने लिखा था कि बेंगलुरु डिफेंस और एविएशन का हमेशा से बड़ा हब है, ऐसे में एयरो शो के लिए यह सबसे अच्छी जगह है।
इससे पहले भी बेंगलुरु ने कई बार इस शो का आयोजन सफलतापूर्वक किया है, ऐसे में यहां से शिफ्ट करना अच्छा नहीं होगा। ' इसके साथ ही कर्नाटक सीएम ने ऐसा ही एक पत्र रक्षामंत्री और कर्नाटक के सभी सांसदों को भी भेजा था। इसके साथ ही कुमारस्वामी ने बीजेपी से जवाब मांगा था।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध किया था कि एयरो इंडिया शो यूपी में कराया जाए। आदित्यनाथ ने कहा था 'मैं रक्षा मंत्री से अनुरोध करता हूं कि एयरो इंडिया शो का आयोजन उत्तर प्रदेश में हो। हम सब तरह की सुविधा मुहैया कराएंगे। इस संदर्भ में मैं उनसे इसकी घोषणा जल्द करने का अनुरोध करता हूं ताकि हम तैयारी में आगे बढ़ सकें।'
वर्ष 1996 में शो की शुरुआत के समय से ही एशिया के इस सबसे बड़े एयरो शो का आयोजन बेंगलूरू में होता रहा है। फरवरी 2017 में इसके 11वें शो में 51 देशों से 549 भारतीय और वैश्विक कंपनियों ने भाग लिया था।