दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया

By भाषा | Updated: October 4, 2021 15:02 IST2021-10-04T15:02:29+5:302021-10-04T15:02:29+5:30

Admission process started in Delhi University colleges | दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया

दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली कट-ऑफ सूची के तहत प्रवेश प्रक्रिया सोमवार सुबह शुरू हुई और कॉलेजों के प्रधानाध्यापकों ने कहा कि यह प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। विश्वविद्यालय ने एक अक्टूबर को पहली कट-ऑफ सूची की घोषणा की थी जिसमें आठ कॉलेजों की ओर से 10 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शत प्रतिशत अंकों की मांग की गई थी।

प्रवेश प्रक्रिया पूर्वाह्न 10 बजे शुरू हुई और यह छह अक्टूबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगी। राजधानी कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ राजेश गिरि ने कहा कि प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने कहा, “इस साल, पहले दिन पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। आमतौर पर पहले दिन ज्यादा छात्र प्रवेश के लिए आवेदन नहीं करते लेकिन इस साल बात अलग है क्योंकि उन्हें लग रहा है कि आगामी कट ऑफ सूची में उनका शायद न आए क्योंकि सीटों की संख्या सीमित है और 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या भी ज्यादा है।”

गिरि ने यह भी कहा कि उन्होंने कॉलेज की विभिन्न समितियों के सदस्यों से प्रवेश प्रक्रिया देखने को कहा है। दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज के प्रधानाध्यापक हेम चंद जैन ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होने से लेकर अब तक कॉलेज को 485 आवेदन प्राप्त हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Admission process started in Delhi University colleges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे