लाइव न्यूज़ :

थरूर, सुरेश, प्रनीत और मनीष तिवारी को पीछे छोड़ अधीर रंजन चौधरी होंगे लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता

By शीलेष शर्मा | Updated: June 18, 2019 18:26 IST

हालांकि इस दौड़ में शशि थरूर, के. सुरेश, प्रनीत कौर, मनीष तिवारी शामिल थे. लेकिन सोनिया गांधी ने अधीर रंजन चौधरी के लंबे अनुभव को देखते हुए पार्टी की कमान सदन में उन्हें सौंपने का फैसला किया.

Open in App

नई दिल्ली: बहरामपुर संसदीय सीट से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा में पहुंचे अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता होगें. इस आशय का पत्र संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी की ओर से मंगलवार (18 जून) की शाम लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय और संसदीय कार्यमंत्री को भेज दिया गया.

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद कल प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक देश-एक चुनाव पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेगें. 

मंगलवार सुबह कांग्रेस संसदीय पार्टी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी की मौजूदगी में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई जिनमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक देश-एक चुनाव पर बुलाई गई बैठक में कांग्रेस का क्या रुख होगा यह मुद्दा अहम था.

सूत्र बताते है कि कांग्रेस कल की बैठक में मोदी सरकार द्वारा एक देश-एक चुनाव पर लाए जा रहे श्वेत पत्र का विरोध करेगी. संसद में पार्टी की क्या रणनीति होगी इस पर भी इस बैठक में गहन चिंतन किया गया. लोकसभा में कांग्रेस का नेता कौन हो इस मुद्दे पर बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई जिसकी पुष्टि स्वयं अधीर रंजन चौधरी ने की. लेकिन बैठक के तुरंत बाद सोनिया गांधी ने राहुल तथा अन्य पार्टी नेताओं से चर्चा कर अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा में कांग्रेस का नेता पद सौंपने का फैसला किया.

हालांकि इस दौड़ में शशि थरूर, के. सुरेश, प्रनीत कौर, मनीष तिवारी शामिल थे. लेकिन सोनिया गांधी ने अधीर रंजन चौधरी के लंबे अनुभव को देखते हुए पार्टी की कमान सदन में उन्हें सौंपने का फैसला किया. अब अधीर रंजन चौधरी के सामने सबसे बड़ी चुनौती विपक्षी दलों को एकजुट करने की होगी जिसमें तृणमूल कांग्रेस को लेकर समस्याएं खड़ी हो सकती है. क्योंकि अधीर रंजन चौधरी और तृणमूल कांग्रेस के बीच 36 का आंकड़ा है. बावजूद इसके लोकसभा में पार्टी का नेता बनने के बाद अधीर को ना चाहते हुए भी तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर विपक्ष की रणनीति पर काम करना होगा. 

इससे पहले संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अधीर रंजन ने कहा कि बैठक में तीन तलाक, एक देश-एक चुनाव जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन लोकसभा में कांग्रेस नेता पद को लेकर किसी भी सदस्य ने कोई जिक्र नहीं किया. 

प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा कि विपक्ष को लेकर प्रधानमंत्री जो कह रहे है यदि सही में उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य अमल करते हैं तो यह लोकतंत्र के लिए बेहतर है. लेकिन देखा यह गया है कि प्रधानमंत्री कहते है लेकिन उनके साथी उसका अनुसरण नहीं करते. यह पूछे जाने पर कि नेता पद के लिए उनके नाम की चर्चा है अधीर रंजन ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है.

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के सांसद अंतिम समय तक राहुल पर इस बात के लिए दबाव बनाते रहे है कि वे लोकसभा में कांग्रेस का नेतृत्व करें लेकिन राहुल इसके लिए तैयार नहीं हुए. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई सुबह की बैठक में लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के नाम पर भी चर्चा की गई तथा पार्टी ने तय किया कि वो ओम बिरला का विरोध नहीं करेगी लेकिन उसके समर्थन में भी अपना मत नहीं देगी. 

टॅग्स :लोकसभा संसद बिलकांग्रेसशशि थरूरसोनिया गाँधीराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश