आय से अधिक संपत्ति के मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक निलंबित

By भाषा | Updated: July 5, 2021 23:54 IST2021-07-05T23:54:17+5:302021-07-05T23:54:17+5:30

Additional Director General of Police suspended in disproportionate assets case | आय से अधिक संपत्ति के मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक निलंबित

आय से अधिक संपत्ति के मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक निलंबित

रायपुर, पांच जुलाई छत्तीसगढ़ सरकार ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में राज्य शासन ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरजिंदर पाल सिंह को निलंबित कर दिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी ।

राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सिंह के ठिकानों पर छापा मारकर 10 करोड़ रुपए से अधिक की चल—अचल संपत्तियों का पता लगाया है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि राज्य शासन ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में राज्य पुलिस अकादमी के निदेशक जी पी सिंह को निलंबित कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि निलंबन अवधि में सिंह का मुख्यालय पुलिस मुख्यालय रायपुर रहेगा और वह नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Additional Director General of Police suspended in disproportionate assets case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे