आय से अधिक संपत्ति के मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक निलंबित
By भाषा | Updated: July 5, 2021 23:54 IST2021-07-05T23:54:17+5:302021-07-05T23:54:17+5:30

आय से अधिक संपत्ति के मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक निलंबित
रायपुर, पांच जुलाई छत्तीसगढ़ सरकार ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में राज्य शासन ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरजिंदर पाल सिंह को निलंबित कर दिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी ।
राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सिंह के ठिकानों पर छापा मारकर 10 करोड़ रुपए से अधिक की चल—अचल संपत्तियों का पता लगाया है।
राज्य के जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि राज्य शासन ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में राज्य पुलिस अकादमी के निदेशक जी पी सिंह को निलंबित कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि निलंबन अवधि में सिंह का मुख्यालय पुलिस मुख्यालय रायपुर रहेगा और वह नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।