अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली

By भाषा | Updated: April 2, 2021 15:44 IST2021-04-02T15:44:18+5:302021-04-02T15:44:18+5:30

Actress Malaika Arora takes her first dose of Kovid-19 vaccine | अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली

मुंबई, दो अप्रैल अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने शुक्रवार को कोविड-19 से प्रतिरक्षा के लिये टीके की पहली खुराक ली।

मलाइका (47) ने यह जानकारी अपने इंस्टग्राम पोस्ट के जरिये साझा की। उन्होंने पोस्ट के साथ यहां लीलावती अस्पताल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में टीका लगवाते समय ली गई अपनी तस्वीर साझा की।

मलाइका ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘मैंने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली है। क्योंकि हम इसमें साथ हैं। चलो योद्धाओं, कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई को जीतते हैं। जल्दी टीका लगवाना नहीं भूलें।’’

उन्होंने अग्रिम मोर्चे पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को भी उनके ‘ ध्यान रखने वाले एवं सक्रिय’ व्यवहार के लिए धन्यवाद दिया।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सरकार ने एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 टीका लगाने की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actress Malaika Arora takes her first dose of Kovid-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे