अभिनेता सोनू सूद ने श्रीनगर में अचानक एक दुकान पर पहुंचकर दुकानदार को चौंकाया
By भाषा | Updated: August 6, 2021 19:25 IST2021-08-06T19:25:18+5:302021-08-06T19:25:18+5:30

अभिनेता सोनू सूद ने श्रीनगर में अचानक एक दुकान पर पहुंचकर दुकानदार को चौंकाया
श्रीनगर, छह अगस्त बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने श्रीनगर की एक दुकान पर अचानक पहुंचकर दुकानदार को हैरान करते हुए उसकी दुकान के सामान का प्रचार किया। सूद जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन की संशोधित फिल्म नीति के सिलसिले में इन दिनों श्रीनगर में हैं।
सोनू सूद शहर के बटमालू बाजार की एक गली में गये और शमी खान से बातचीत करने लगे जोकि लगभग एक दशक से जूते-चप्पल बेचने का काम करते हैं।
महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों की सहायता को लेकर लोगों की सराहना पाने वाले सूद ने खान से चप्पलों का दाम पूछा और उन्हें दाम में थोड़ी छूट देने को कहा। सूद ने अपने प्रशंसकों से खान की दुकान से खरीदारी का आग्रह भी किया।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर साझा किये गए एक वीडियो में कहा, '' जो भी जूते खरीदना चाहता हो, शमीम भाई की दुकान पर आए और अगर आप मेरा नाम लेते हैं तो वह आपको दाम में छूट जरूर देंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।