अभिनेता रिज़ाबावा का निधन

By भाषा | Updated: September 13, 2021 19:50 IST2021-09-13T19:50:34+5:302021-09-13T19:50:34+5:30

Actor Rizabawa passes away | अभिनेता रिज़ाबावा का निधन

अभिनेता रिज़ाबावा का निधन

कोच्चि (केरल) 13 सितंबर मलयालम फिल्मों के अभिनेता रिज़ाबावा का सोमवार को हृदय संबंधी समस्यायों से निधन हो गया। वह 54 साल के थे। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

अभिनेता फिल्म ' इन हरिहर नगर' में अपनी भूमिका 'जॉन होनाई' से लोकप्रिय हुए थे। उन्हें तीन दिन पहले यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने आज दोपहर अंतिम सांस ली।

रिज़ाबावा 1990 के दशक में कई फिल्मों में नजर आए थे। उन्होंने अपने करियर में करीब 150 फिल्में और 20 से ज्यादा टीवी धारावाहिकों में काम किया है।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन और कई मंत्रियों ने अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

विजयन ने अपने संदेश में कहा कि रिज़ाबावा एक प्रसिद्ध अभिनेता थे जिन्होंने मलयालम फिल्में देखने वालों का दिल जीता। उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदु ने ट्वीट किया ‘‘अलविदा श्री रिज़ाबावा। आप अपने काम के जरिए हमेशा याद रखे जाएंगे।”

सतीशन ने कहा कि रिज़ाबावा सिनेमा जगत में उस समय आए जब वह एक व्यस्त नाटककार थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actor Rizabawa passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे