अभिनेता रणवीर शौरी के बेटे कोरोना वायरस से संकमित
By भाषा | Updated: December 28, 2021 18:44 IST2021-12-28T18:44:31+5:302021-12-28T18:44:31+5:30

अभिनेता रणवीर शौरी के बेटे कोरोना वायरस से संकमित
मुंबई, 28 दिसंबर अभिनेता रणवीर शौरी ने मंगलवार को कहा कि उनके पुत्र हारून कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं।
अभिनेता का यह 10 वर्षीय पुत्र उनकी पूर्व पत्नी एवं अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा से है।
शौरी ने कहा, ‘‘मेरे पुत्र हारून और मैं छुट्टियां मनाने गोवा गये थे और मुंबई की उड़ान के लिए नियमित आरटी-पीसीआर जांच के दौरान उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।’’
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम दोनों में बिल्कुल ही (संक्रमण के) कोई लक्षण नहीं हैं और आगे की जांच तक फौरन पृथक हो गये हैं। लहर असली है।’’
गोवा में सोमवार को संक्रमण के 67 नये मामले सामने आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।