अभिनेता आमिर खान कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: March 24, 2021 13:58 IST2021-03-24T13:58:09+5:302021-03-24T13:58:09+5:30

Actor Aamir Khan infected with Corona virus | अभिनेता आमिर खान कोरोना वायरस से संक्रमित

अभिनेता आमिर खान कोरोना वायरस से संक्रमित

मुंबई, 24 मार्च अभिनेता आमिर खान कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं और फिलहाल वह घर में ‘पृथक-वास’ में हैं।

अभिनेता के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी । प्रवक्ता ने बताया कि खान की सेहत ठीक है, तथा उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने को कहा है।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘ आमिर खान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वह घर में पृथक-वास में हैं, सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और फिलहाल ठीक हैं।’’

बयान में कहा गया, ‘‘ हाल ही में उनके संपर्क में आए लोगों को एहतियात के तौर पर अपनी जांच करानी चाहिए । आपकी चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।’’

आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस वर्ष दिसंबर में रिलीज होने वाली है।

मुंबई में मंगलवार को संक्रमण के 3,512 नए मामले सामने आए ,जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 3,69,426 हो गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actor Aamir Khan infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे