डीआरडीओ के अभियंता के अपहरण के मामले में चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
By भाषा | Updated: December 19, 2020 00:56 IST2020-12-19T00:56:42+5:302020-12-19T00:56:42+5:30

डीआरडीओ के अभियंता के अपहरण के मामले में चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
नोएडा,18 दिसंबर नोएडा थाना सेक्टर 49 पुलिस ने भारतीय रक्षा अनुसंधान केंद्र में कार्यरत एक इंजीनियर को मोहपाश में फंसा कर उसका अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 74 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले डीआरडीओ के इंजीनियर को कुछ लोगों ने मोह पाश में फंसा कर 27 नवंबर 2020 को उनका अपहरण कर लिया था। ये लोग फिरौती में लाखों रुपए की मांग कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट इंजीनियर की पत्नी ने थाना सेक्टर 49 में दर्ज कराई थी। आरोपियों ने इंजीनियर की पत्नी के मोबाइल फोन पर कॉल करके फिरौती की रकम मांगी थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने गैंग लीडर सुनीता गुर्जर, दीपक, राकेश तथा सौरव को सेक्टर 41 स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।