उप्र के एक एसआई के खिलाफ नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने का आरोप

By भाषा | Updated: October 29, 2021 12:32 IST2021-10-29T12:32:20+5:302021-10-29T12:32:20+5:30

Accused of using fake documents to get a job against an SI from UP | उप्र के एक एसआई के खिलाफ नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने का आरोप

उप्र के एक एसआई के खिलाफ नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने का आरोप

मुजफ्फरनगर (उप्र), 29 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक पुलिस उप निरीक्षक के खिलाफ नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

क्षेत्राधिकारी शरद चंद शर्मा ने बताया कि विदेश कुमार 10 साल से सेवा में है और अभी जिले के बुढाना थाने में तैनात है।

शिकायत के अनुसार, कुमार ने पुलिस विभाग में नौकरी हासिल करने के लिए अनुसूचित जाति का फर्जी जाति प्रमाणपत्र दिया था, जबकि वह पिछड़े वर्ग से नाता रखता है।

शर्मा ने बताया कि शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि उसने अपना पैतृक स्थान बुलंदशहर बताया है, जबकि वह अलीगढ़ का है।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आरोप सही पाए गए और कुमार के खिलाफ बृहस्पतिवार को सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused of using fake documents to get a job against an SI from UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे