युवती के साथ बलात्कार के आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 10, 2021 23:40 IST2021-10-10T23:40:05+5:302021-10-10T23:40:05+5:30

युवती के साथ बलात्कार के आरोपी गिरफ्तार
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 10 अक्टूबर जिले की सरसावा थाना पुलिस ने एक युवती को बहला-फुसला कर उसे भगाने, उसके साथ मारपीट करने और उसका कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने रविवार को बताया कि गश्त के दौरान सरसावा थाने के प्रभारी धमेन्द्र सिंह बोन्सा और उनकी टीम को देखकर एक युवक भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ा और पूछताछ के दौरान पता चला कि उसके खिलाफ बलात्कार सहित धाराओं में मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्राम सरगथलवाला निवासी सचिन के रूप में हुई है।
शर्मा ने बताया कि आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।