लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 11, 2021 21:56 IST2021-08-11T21:56:26+5:302021-08-11T21:56:26+5:30

Accused of kidnapping and raping girl arrested | लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार

लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार

भदोही (उत्तर प्रदेश), 11 अगस्त उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई इलाके से 14 साल की एक लड़की का अपहरण कर उससे कथित बलात्कार करने के आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने यहां बताया कि औराई थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की पिछली 20 जुलाई को कुछ सामान लेने के लिए घर से निकली थी। देर शाम तक नहीं लौटने पर परिवार वालों ने खोज की।

उन्होंने बताया कि लड़की को गांव के ही संजीव कुमार पटेल के साथ देखे जाने की बात सामने आने पर उसकी मां ने 21 जुलाई को पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

उन्होंने बताया कि निगरानी के ज़रिये दोनों की लोकेशन पहले दिल्ली में मिली। पुलिस टीम के वहां पहुंचने पर दोनों की लोकेशन तमिलनाडु में मिली । दोनों की लगातार पीछा कर रही टीम ने दबिश दी, मगर वहां भी पुलिस उनको पकड़ नहीं सकी।

सूत्रों ने बताया कि आज सुबह इलाहाबाद-वाराणसी रेलखंड के माधोसिंह रेलवे स्टेशन से दोनों को पकड़ा गया और दोनों कहीं भागने की फिराक में थे।

पुलिस ने बताया कि लड़की के बयान के आधार पर पटेल को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया जबकि लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused of kidnapping and raping girl arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे