महिला को बंधक बना नशे का टीका देने का आरोप, मुकदमा दर्ज

By भाषा | Updated: July 19, 2021 22:30 IST2021-07-19T22:30:31+5:302021-07-19T22:30:31+5:30

Accused of giving drug vaccine to woman hostage, case filed | महिला को बंधक बना नशे का टीका देने का आरोप, मुकदमा दर्ज

महिला को बंधक बना नशे का टीका देने का आरोप, मुकदमा दर्ज

जींद, 19 जुलाई हरियाणा में जींद के गांव शामदो में एक महिला को बंधक बना नशे का टीका देने और अश्लील हरकत करने के आरोप में अलेवा थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति हत्या के मामले में जेल में बंद है। शिकायत के मुताबिक, रविवार दोपहर को दो युवक पीड़िता के घर में घुस आए और उसे बंधक बनाकर नशे का इंजेक्शन दिया और उसके पति की जमानत के बारे में पूछा। आरोप है कि इस दौरान युवकों ने उसके साथ अश्लील हरकत भी की। महिला के बेहोश हो गई और युवक फरार हो गए। अलेवा थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ बंधक बनाने, नशीला पदार्थ देने, छेड़छाड़ करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused of giving drug vaccine to woman hostage, case filed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे