छेड़छाड़ की शिकायत के बाद आरोपी ने की आत्महत्या
By भाषा | Updated: May 27, 2021 10:23 IST2021-05-27T10:23:50+5:302021-05-27T10:23:50+5:30

छेड़छाड़ की शिकायत के बाद आरोपी ने की आत्महत्या
बिजनौर, 27 मई उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक महिला ने एक युवक के खिलाफ शराब पी कर छेड़ने की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
जिला पुलिस कंट्रोल रूम से बृहस्पतिवार को मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को नजीबाबाद के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती ने आदर्शनगर निवासी आदित्य (20) के खिलाफ शराब के नशे में उसे छेड़ने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जब देर शाम जांच के लिए आदित्य के घर पुलिस पहुंची तो उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।