दोस्त को धोखा देकर उसके खाते से पांच लाख रूपये से अधिक रकम निकालने का आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 30, 2021 14:52 IST2021-07-30T14:52:22+5:302021-07-30T14:52:22+5:30

दोस्त को धोखा देकर उसके खाते से पांच लाख रूपये से अधिक रकम निकालने का आरोपी गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), 30 जुलाई । थाना जेवर पुलिस ने दोस्त को धोखा देकर उसके खाते से 5,24,000 रूपए निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी ने अपने दोस्त के अंगूठे का क्लोन बनाकर उसके खाते से पैसे निकाल लिए थे।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि सबौता गांव के मोहित शर्मा ने जेवर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि कमल शर्मा ने उसके अंगूठे का क्लोन बनाकर, उसके खाते से 5,24,000 रूपए निकाल लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी कमल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि कमल शर्मा ने अपने दोस्त के साथ धोखाधड़ी करने के लिए अपने परिचित अरुण कुमार से 1500 सौ रुपए में स्वैप मशीन खरीदी थी। जब पीड़ित बीमार था तभी आरोपी ने उसे शराब पिलाकर उसके अंगूठे का क्लोन बनवा लिया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।