बस चुराकर भाग रहे व्यक्ति की दुर्घटना में मौत
By भाषा | Updated: December 17, 2021 01:52 IST2021-12-17T01:52:33+5:302021-12-17T01:52:33+5:30

बस चुराकर भाग रहे व्यक्ति की दुर्घटना में मौत
गाजियाबाद, 16 दिसंबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चोरी की बस चला रहे एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मसूरी क्षेत्र के डासना कस्बे के नसीम ने बुधवार रात ओल्ड बस स्टैंड के अंदर खड़ी बस को चुरा लिया था। बस लेकर फरार होने के दौरान वह वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और इसके पलटने से उसकी मौत हो गई।
बस मालिक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।