सदस्यता अभियान से समाज के सभी वर्गों तक पहुंच बनाएं: नड्डा

By भाषा | Updated: July 8, 2019 13:58 IST2019-07-08T13:58:55+5:302019-07-08T13:58:55+5:30

नड्डा के हवाले से कहा गया, ‘‘यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम काम करते रहे लेकिन हमें इनका मूल्यांकन भी करना चाहिए कि कितने लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं और हमारी कोशिशों से पार्टी कितनी मजबूत बन रही है।’’

Access to all sections of society through membership campaign: Nadda | सदस्यता अभियान से समाज के सभी वर्गों तक पहुंच बनाएं: नड्डा

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान से यह सुनिश्चित होना चाहिए कि वह समाज के सभी वर्गों तक पहुंच गई है।

Highlightsनड्डा ने कहा कि पार्टी की सदस्यता अभियान के साथ एक सामाजिक उद्देश्य भी जुड़ा है।देश के हर मतदान केंद्र में स्वच्छता अभियान चलाना और पौधारोपण करना है।

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान से यह सुनिश्चित होना चाहिए कि वह समाज के सभी वर्गों तक पहुंच गई है।

भाजपा की विभिन्न शाखाओं के प्रमुखों को यहां संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि पार्टी की सदस्यता अभियान के साथ एक सामाजिक उद्देश्य भी जुड़ा है जो कि देश के हर मतदान केंद्र में स्वच्छता अभियान चलाना और पौधारोपण करना है।

भाजपा द्वारा जारी किए गए एक बयान में नड्डा के हवाले से कहा गया, ‘‘यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम काम करते रहे लेकिन हमें इनका मूल्यांकन भी करना चाहिए कि कितने लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं और हमारी कोशिशों से पार्टी कितनी मजबूत बन रही है।’’

Web Title: Access to all sections of society through membership campaign: Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे