कर्नाटक में सात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ एसीबी ने की कार्रवाई
By भाषा | Updated: February 2, 2021 19:00 IST2021-02-02T19:00:50+5:302021-02-02T19:00:50+5:30

कर्नाटक में सात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ एसीबी ने की कार्रवाई
बेंगलुरु, दो फरवरी कर्नाटक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा 30 स्थानों पर सात सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी कर अचल संपत्ति में भारी निवेश के अलावा ढेर सारी नकदी और सोना बरामद किया गया।
एसीबी अधिकारियों के अनुसार, बेंगलुरू, बल्लारी, कोलार, धारवाड़, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा और कलबुर्गी में आय से अधिक संपत्ति के मामले दर्ज किए गए और बाद में पुलिस अधीक्षकों की देखरेख में तलाशी ली गई।
जिन अधिकारियों के घरों पर छापा मारा गया उनमें देवराज कल्लेश, पांडुरंग गराग, जयराज के वी, डॉ एस एन विजय कुमार, डॉ श्रीनिवास, चन्नाबसप्पा अवाट और श्रीनिवास शामिल हैं।
एसीबी के एक अधिकारी के मुताबिक, एक अधिकारी ने कलबुर्गी में फ्लैटों में विशाल निवेश किया था और उसके पास 23 एकड़ जमीन का मालिकाना हक था, जिसे हाल ही में खरीदा गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।