रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 24, 2021 23:01 IST2021-06-24T23:01:41+5:302021-06-24T23:01:41+5:30

absconding accused arrested in black marketing of remdesivir injection | रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 24 जून कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के मामले फरार चल रहे एक आरोपी को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी मुनीष चौहान ने बताया कि 21 अप्रैल को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों की थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तारी की थी और उनके पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए थे। आरोपी एक इंजेक्शन 40 से 50 हजार रुपये में बेच रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे आरोपी अजय पंचाल को आज गिरफ्तार कर लिया गया जो हरियाणा के पंचकूला का रहनेवाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: absconding accused arrested in black marketing of remdesivir injection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे