रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 24, 2021 23:01 IST2021-06-24T23:01:41+5:302021-06-24T23:01:41+5:30

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
नोएडा, 24 जून कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के मामले फरार चल रहे एक आरोपी को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी मुनीष चौहान ने बताया कि 21 अप्रैल को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों की थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तारी की थी और उनके पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए थे। आरोपी एक इंजेक्शन 40 से 50 हजार रुपये में बेच रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे आरोपी अजय पंचाल को आज गिरफ्तार कर लिया गया जो हरियाणा के पंचकूला का रहनेवाला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।