पश्चिम बंगाल में लगभग 1.6 करोड़ महिलाओं को मिलेगा 'लक्ष्मी भंडार' योजना का लाभ

By भाषा | Updated: June 19, 2021 15:26 IST2021-06-19T15:26:32+5:302021-06-19T15:26:32+5:30

About 1.6 crore women in West Bengal will get the benefit of 'Lakshmi Bhandar' scheme | पश्चिम बंगाल में लगभग 1.6 करोड़ महिलाओं को मिलेगा 'लक्ष्मी भंडार' योजना का लाभ

पश्चिम बंगाल में लगभग 1.6 करोड़ महिलाओं को मिलेगा 'लक्ष्मी भंडार' योजना का लाभ

कोलकाता, 19 जून पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से परिवार की महिला मुखिया को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जाने वाली 'लक्ष्मी भंडार' योजना का लाभ लगभग 1.6 करोड़ महिलाओं को मिलेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने कुछ पात्र लाभार्थियों के आंकड़े पहले ही तैयार कर लिए हैं, जिसका उपयोग इस योजना की शुरुआत के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम एक जुलाई से योजना को लागू करने की दिशा में काम करना शुरू कर देंगे। इस योजना का लाभ लगभग 1.6 करोड़ महिलाओं को मिलेगा।’’

इस योजना के तहत राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति परिवारों की महिला मुखिया को एक हजार रुपये प्रति माह देने का वादा किया है। जबकि सामान्य वर्ग के परिवारों की महिला मुखिया को 500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी।

पश्चिम बंगाल सरकार इस योजना के लिए 11 हजार करोड़ रुपये का वार्षिक खर्च उठाएगी। राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस योजना को लागू करने का वादा किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: About 1.6 crore women in West Bengal will get the benefit of 'Lakshmi Bhandar' scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे