जम्मू-कश्मीर के रामबन में लगभग 1,537 एकड़ अतिक्रमित भूमि को पुनः प्राप्त किया गया

By भाषा | Updated: November 28, 2021 00:25 IST2021-11-28T00:25:25+5:302021-11-28T00:25:25+5:30

About 1,537 acres of encroached land reclaimed in Jammu and Kashmir's Ramban | जम्मू-कश्मीर के रामबन में लगभग 1,537 एकड़ अतिक्रमित भूमि को पुनः प्राप्त किया गया

जम्मू-कश्मीर के रामबन में लगभग 1,537 एकड़ अतिक्रमित भूमि को पुनः प्राप्त किया गया

जम्मू, 27 नवंबर जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अधिकारियों ने 1,537.4 एकड़ से अधिक राज्य भूमि और रोशनी अधिनियम के तहत दी गई भूमि को एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुनः प्राप्त कर लिया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि रामबन के उपायुक्त मुसरत इस्लाम के निर्देश पर 15 नवंबर से पूरे रामबन में अभियान चलाया गया।

राजस्व विभाग ने ब्योरा देते हुए कहा कि रामसू तहसील में 283 कनाल, गूल में 3,353 कनाल, राजगढ़ में 477 कनाल, बनिहाल में 922 कनाल, बटोटे में 496 कनाल, खारी में 1,113 कनाल, उखराल में 1,923 कनाल और रामबन तहसील में 3742 कनाल अतिक्रमित भूमि को फिर से हासिल किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि सभी अवैध अतिक्रमणों को नियमानुसार हटाने के लिए जिले की सभी तहसीलों में अतिक्रमण विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: About 1,537 acres of encroached land reclaimed in Jammu and Kashmir's Ramban

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे