कोयला घोटाले में ईडी की शिकायत को अभिषेक बनर्जी की पत्नी ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी

By भाषा | Updated: October 6, 2021 14:29 IST2021-10-06T14:29:36+5:302021-10-06T14:29:36+5:30

Abhishek Banerjee's wife challenges ED's complaint in coal scam in High Court | कोयला घोटाले में ईडी की शिकायत को अभिषेक बनर्जी की पत्नी ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी

कोयला घोटाले में ईडी की शिकायत को अभिषेक बनर्जी की पत्नी ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके विरुद्ध दर्ज एक शिकायत को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर हुए कोयला घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले के संबंध में रुजिरा के विरुद्ध यहां एक अदालत में मामला चल रहा है।

रुजिरा ने अदालत के उस आदेश को भी चुनौती दी है जिसमें शिकायत का संज्ञान लिया गया और उनकी भौतिक उपस्थिति के लिए सम्मन जारी किये गए। उच्च न्यायालय में मामला न्यायमूर्ति योगेश खन्ना के सामने बुधवार के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन न्यायाधीश उपलब्ध नहीं थे इसलिए अब आठ अक्टूबर को इस पर सुनवाई होगी। रुजिरा ने अपनी याचिका में कहा है कि उनके विरुद्ध ईडी की शिकायत मनमाना, गलत, परेशान करने वाली और कानून की प्रक्रिया के विरुद्ध है।

याचिका में कहा गया है कि शिकायत दर्ज कराने का मकसद रुजिरा और उनके परिवार को परेशान करना है। याचिका में यह भी कहा गया कि अदालत ने विवेक का प्रयोग किये बिना शिकायत का संज्ञान लिया और सम्मन जारी किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Abhishek Banerjee's wife challenges ED's complaint in coal scam in High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे