लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: शिवसेना विधायक ने कहा, '5 दिनों के लिए आईडी और कपड़ों के साथ बुलाया गया, 22 को बैठक, उद्धव होंगे अगले सीएम'

By विनीत कुमार | Updated: November 20, 2019 14:32 IST

बीते अनेक दिनों से नेपाल में भारत विरोधी आंदोलन तेज हो गए हैं. विडंबना है कि इन प्रदर्शनों में कम्युनिस्ट पार्टी के साथ साथ नेपाली कांग्रेस भी शामिल है. कालापानी इलाके में 1962 के चीन-भारत युद्ध के बाद से ही भारतीय सेना तैनात है.

Open in App
ठळक मुद्देशिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा- 22 को पार्टी के विधायकों की बैठक'सभी विधायकों को 5 दिनों के लिए कपड़े आदि भी साथ लाने को कहा गया है''22 तारीख की बैठक के बाद अगला कदम उठाया जा सकता है'

महाराष्ट्र में सरकार बनानो के लेकर जारी संशय के बीच शिवसेना ने विधायकों की बैठक बुलाई है। ये बैठक 22 नवंबर को होनी है। इस बीच महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने बताया है कि सभी एमएलए को आईडी कार्ड साथ लाने के लिए कहा गया है। अब्दुल सत्तार के अनुसार सभी विधायकों को 5 दिनों के लिए कपड़े आदि भी साथ लाने को कहा गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अब्दुल सत्तार ने कहा, 'सभी विधायकों को 22 नवंबर को बैठक के लिए बुलाया गया है। हमें आईडी कार्ड और पांच दिनों के लिए कपड़े लाने को कहा गया है। मुझे लगता है कि हमें दो से तीन दिन रहना होगा। इसके बाद अगले कदम के बारे में फैसला लिया जाएगा। निश्चित तौर पर उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे।'  

बता दें कि महाराष्ट्र में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है और कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना सरकार गठन के रास्ते तलाश रही हैं। गौरतलब है कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के 24 अक्टूबर को घोषित चुनाव नतीजों में कोई भी पार्टी पूर्ण बहुमत के लिये जरूरी 145 सीटें हासिल नहीं कर पाई। बीजेपी को 105 सीटों पर जीत मिली जबकि शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं। गठबंधन कर चुनाव लड़ी बीजेपी और शिवसेना को बहुमत तो मिला लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान के चलते वे मिलकर सरकार नहीं बना पाईं। 

बीजेपी और शिवसेना के अलग-अलग रास्ते अख्तियार करने के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के पास पहुंची। हालांकि, कई दौर की बातचीत के बाद भी अभी तक तीनों पार्टियों के बीच सरकार गठन को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

पीएम मोदी से मिले शरद पवार

इस बीच बुधवार को सियासी हलचल एक बार फिर बढ़ गई जब एनसीपी नेता शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जा पहुंचे। पवार ने हालांकि इस मुलाकात के दौरान किसानों की स्थिति से जुड़ा पत्र पीएम मोदी को सौंपा। पवार ने पीएम मोदी सौंपी चिट्ठी में कहा कि अतिवृष्टि के कारण संतरे को बहुत नुकसान हुआ है।

पवार ने बताया कि संतरा किसानों से उन्होंने निजी तौर पर चर्चा भी की है। 60 से 70 फीसदी तक किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। महाराष्ट्र में किसानों की हालत दयनीय है और जो बची हुई फसल है उनमें भी घुन लगने की आशंका है। किसानों के फसल को काफी नुकसान हुआ है और यह अभूतपूर्व हानि है। 

हालांकि, मुलाकात के समय को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं। इससे दो दिन पहले पीएम मोदी ने राज्य सभा में एनसीपी की वेल में नहीं आने की नीति को लेकर तारीफ भी की थी।

टॅग्स :महाराष्ट्रविधानसभा चुनावशरद पवारशिव सेनाउद्धव ठाकरे
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश