चंडीगढ़, 26 जुलाई आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने सोमवार को यहां कहा कि पार्टी 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
आप के पंजाब मामलों के सह प्रभारी चड्ढा ने कहा कि उनकी पार्टी सभी 117 विधानसभा सीटों पर अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या आप आगामी चुनावों के लिए किसी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन करेगी, तो चड्ढा ने कहा,‘‘आप 2022 का चुनाव अपने बलबूते लड़ेगी। किसी भी दल से गठबंधन नहीं होगा। पार्टी सभी 117 विधानसभा सीटों पर अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी।’’
इस बीच, मुक्तसर से कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता गुरमीत सिंह खुदियां सोमवार को चड्ढा और आप की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान की मौजूदगी में आप में शामिल हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।