पूर्व पति पर भाजपा में शामिल होने का दबाव बनाने का आरोप लगाने वाली पार्षद की मदद करेगी ‘आप’

By भाषा | Updated: June 19, 2021 21:29 IST2021-06-19T21:29:08+5:302021-06-19T21:29:08+5:30

AAP will help the councilor who accused her ex-husband of pressurizing her to join BJP | पूर्व पति पर भाजपा में शामिल होने का दबाव बनाने का आरोप लगाने वाली पार्षद की मदद करेगी ‘आप’

पूर्व पति पर भाजपा में शामिल होने का दबाव बनाने का आरोप लगाने वाली पार्षद की मदद करेगी ‘आप’

अहमदाबाद, 19 जून आम आदमी पार्टी ने शनिवार को कहा कि वह सूरत की पार्षद को सभी कानूनी मदद मुहैया कराएगी, जिन्होंने पूर्व पति पर भाजपा में शामिल होने के दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

सूरत से आप की पार्षद रुता दुधागरा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन कर आरोप लगाया था कि चिराग दुधागरा भाजपा में शामिल होने और पार्टी की ओर से कथित तीन करोड़ की पेशकश को स्वीकार करने का दबाव बना रहे हैं। दुधागरा के मुताबिक उन्होंने 26 मई को ही चिराग को तलाक दे दिया था।

आप की गुजरात इकाई ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी रुता के मामले को व्यक्तिगत समस्या मानते हुए कोई सख्त कार्रवाई नहीं करेगी। आप की गुजरात इकाई मानती है कि सूरत की उसकी नेत्री पर लगाए गए आरोप गलत हैं और वह रुता का पूरी तरह से समर्थन करती है। रुता जो भी कहेंगी, आम आदमी पार्टी उसका समर्थन करेगी और जरूरत पड़ी तो पार्टी उन्हें कानूनी मदद भी मुहैया कराएगी।’’

इस बीच,चिराग ने कहा कि रुता के आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि रुता संभवत: दबाव में ऐसे बयान दे रही हैं। चिराग भी आप के कार्यकर्ता हैं।

चिराग ने कहा कि उन्होंने कभी किसी भाजपा नेता से मुलाकात नहीं की और न ही रुता को पाला बदलने के लिए रुपये की पेशकश की। उन्होंने दावा किया कि रुता से तलाक के लिए उन्हें भम्रित किया गया।

भाजपा ने रुता के आरोपों पर कोई बयान जारी करने से इनकार कर दिया है। पार्टी के स्थानीय नेताओं का दावा है कि यह राजनीतिक मामला नहीं है बल्कि दुधागरा दंपति का निजी मामला है।

गौरतलब है कि इस साल सूरत नगर निगम के लिए हुए चुनाव में आप को 27 सीटें मिली थीं और वह भाजपा के बाद यहां दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP will help the councilor who accused her ex-husband of pressurizing her to join BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे