आप विधायक कुलदीप कुमार ने वृद्धाश्रम की स्थापना की की घोषणा की

By भाषा | Updated: October 2, 2021 21:27 IST2021-10-02T21:27:09+5:302021-10-02T21:27:09+5:30

AAP MLA Kuldeep Kumar announces establishment of old age home | आप विधायक कुलदीप कुमार ने वृद्धाश्रम की स्थापना की की घोषणा की

आप विधायक कुलदीप कुमार ने वृद्धाश्रम की स्थापना की की घोषणा की

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर आम आदमी पाटी के दिल्ली से विधायक कुलदीप कुमार ने राजधानी के मयूर विहार में शीघ्र ही वृद्धाश्रम की स्थापना करवाये जाने की घोषणा की है।

एक बयान के अनुसार मयूर विहार फेज-3 स्थित सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के हॉल में शुक्रवार शाम क्षेत्र के बुजुर्गों को जागरूक करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया जिसमें विधायक कुमार ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में ऐसे केवल दो केंद्र हैं, जहां बुजुर्गों की देखभाल की जाती है।

बयान के अनुसार कार्यक्रम में कन्फेडरेशन ऑफ सीनियर सिटिजन के उपाध्यक्ष प्राण नाथ कौल ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर कहा कि बुजुर्गों की योग्यता, अनुभव और क्षमता की अवहेलना नहीं की जानी चाहिए।

कौल ने कहा, '' आजकल लोग माता-पिता और बुजुर्ग नागरिकों को तरजीह नहीं देते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि माता-पिता या घर के बुजुर्ग उनके काम में हाथ नहीं बंटा सकते। हालांकि, बुजुर्गों की मौजूदगी से समाज की नींव मजबूत रहती है। कई मौकों पर लोग सफल नहीं हो पाते क्योंकि वे अपने बुजुर्गों की योग्यता, अनुभव और क्षमता की अवहेलना करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP MLA Kuldeep Kumar announces establishment of old age home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे