आप नेता संजय सिंह का दावा-विस्तारा की उड़ान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची

By भाषा | Updated: October 27, 2021 16:45 IST2021-10-27T16:45:54+5:302021-10-27T16:45:54+5:30

AAP leader Sanjay Singh claims Vistara's flight narrowly escaped crash | आप नेता संजय सिंह का दावा-विस्तारा की उड़ान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची

आप नेता संजय सिंह का दावा-विस्तारा की उड़ान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि बुधवार को भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरते समय विस्तारा की एक उड़ान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई।

सोशल मीडिया के माध्यम से सिंह द्वारा की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्रवाई का वादा किया है।

उड़ान यूके785 दिल्ली से सुबह सात बजे रवाना हुई थी और बुधवार सुबह लगभग नौ बजे ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंची।

राज्यसभा सदस्य ने ट्वीट किया, ‘‘आज भुवनेश्वर में विस्तारा की उड़ान के उतरते समय लोगों की रूह कांप गई और यह उड़ान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची।’’

सिंह ने कहा, ‘‘कृपया पायलट महोदय से कोई दूसरा कार्य लें अन्यथा कभी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। विस्तारा प्रबंधन और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सर, कृपया संज्ञान लें।’’

इसके जवाब में सिंधिया ने ट्विटर पर कहा, ‘‘संजय जी, हम इस मामले की जांच के बाद उचित कदम उठाएंगे। घटना को संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद।’’

हालांकि, विस्तारा ने इस मामले पर बयान देने के लिए ‘पीटीआई-भाषा’ के अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP leader Sanjay Singh claims Vistara's flight narrowly escaped crash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे