आप सरकार चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए कई ‘इलेक्ट्रिक वाहन फ्लीट ऑपरेटरों’ से बात कर रही है: गहलोत

By भाषा | Updated: March 13, 2021 21:19 IST2021-03-13T21:19:08+5:302021-03-13T21:19:08+5:30

AAP government is talking to several 'electric vehicle fleet operators' to open charging station: Gehlot | आप सरकार चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए कई ‘इलेक्ट्रिक वाहन फ्लीट ऑपरेटरों’ से बात कर रही है: गहलोत

आप सरकार चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए कई ‘इलेक्ट्रिक वाहन फ्लीट ऑपरेटरों’ से बात कर रही है: गहलोत

नयी दिल्ली, 13 मार्च दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार अपने अधीन चार्जिंग स्टेशनों को खोलने के लिए कई ‘इलेक्ट्रिक वाहन फ्लीट ऑपरेटरों’ के साथ बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कदम है जो जून तक दिल्ली में सार्वजनिक उपयोग के लिए इस तरह की 750 सुविधाओं को जोड़ देगा।

वर्तमान में, शहर में 72 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन चालू हैं।

गहलोत ने कहा कि मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमाघरों, कार्यालय क्षेत्र, होटल, रेस्तरां, अस्पताल जैसी सभी इमारतों को जल्द ही ईवी के लिए उपयुक्त ईवी चार्जर्स के साथ अपनी कुल पार्किंग क्षमता का कम से कम पांच प्रतिशत स्थान रखना होगा। इससे दिसंबर तक दिल्ली में अनुमानित 10,000 चार्जर जुड़ जायेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रमुख स्थानों पर 500 ‘‘चार्जिंग प्वाइंट’’ के साथ 100 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए पहले ही निविदा जारी कर दी है। ये दिसंबर तक चालू हो जाएंगे।

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए चार्जिंग ढांचा तैयार करने में पूरे देश में आगे निकल गई है।

मंत्री के हवाले से एक बयान में कहा गया है, ‘‘हर तीन किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन बनाने संबंधी कदम लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति विश्वास पैदा करेगा और दिल्ली को भारत की ईवी राजधानी बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP government is talking to several 'electric vehicle fleet operators' to open charging station: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे