आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के ‘नमो चैनल’ की चुनाव आयोग से की शिकायत

By रजनीश | Updated: April 1, 2019 15:45 IST2019-04-01T15:45:30+5:302019-04-01T15:45:30+5:30

देश में होने वाले सभी चुनावों से पहले चुनाव आयोग आचार संहिता लगाता है। अगर कोई उम्मीदवार इन नियमों का पालन नहीं करता तो चुनाव आयोग उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। उसे चुनाव लड़ने से भी रोका जा सकता है।

aap files complaint against bjp namo tv to eci | आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के ‘नमो चैनल’ की चुनाव आयोग से की शिकायत

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के ‘नमो चैनल’ की चुनाव आयोग से की शिकायत

आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी के नमो टीवी चैनल को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुये मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा से इसकी शिकायत की है। आप के विधि प्रकोष्ठ की ओर से सोमवार को आयोग के समक्ष की गयी शिकायत में पूछा गया है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद क्या किसी राजनीतिक दल को उसका अपना टीवी चैनल शुरु करने की अनुमति दी जा सकती है ?

आम आदमी पार्टी ने चैनल का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संक्षिप्त नाम ‘नमो’ पर रखे जाने का हवाला देते हुये कहा है कि अगर आयोग की अनुमति के बिना नमो चैनल शुरु किया गया है तो इस पर आयोग ने क्या कार्रवाई की है ? शिकायत में आप ने आयोग से यह भी पूछा है कि इस चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों पर किसकी निगरानी होगी और क्या बीजेपी ने चैनल पर प्रसारित कार्यक्रमों और प्रसारण लागत को प्रमाणित कराने के लिये आयोग की मीडिया प्रमाणन समिति से संपर्क किया है ?

अगर बीजेपी ने ऐसा नहीं किया है तो चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में आयोग ने बीजेपी से इसका कारण पूछा या नहीं ? पार्टी ने इस मामले पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुये आयोग से इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

इससे पहले आप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इंटरव्यू और भाषणों में सैन्य बलों का जिक्र करने को लेकर आचार संहिता का उल्लंघन होने की चुनाव आयोग से शिकायत किया है। आयोग से की गयी शिकायत में मोदी के एक साक्षात्कार में वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के बारे में उल्लेख किया गया है। 

आप ने बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से पीएम मोदी के सैन्य बलों के बारे में दिये गये वक्तव्यों का भी शिकायत में जिक्र करते हुये कहा था कि यह आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। पार्टी ने आयोग से इस पर संज्ञान लेते हुये तत्काल कार्रवाई करने की मांग की थी।

Web Title: aap files complaint against bjp namo tv to eci