नयी दिल्ली, 21 दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को कहा कि उसने बुराड़ी से अपने विधायक संजीव झा को बिहार में पार्टी का प्रभारी बनाया है।
झा ने कहा कि वह बिहार में आप को मजबूत करने का काम करेंगे।
पार्टी की ओर से जारी एक वक्तव्य में झा ने कहा, “मुझे बिहार का प्रभार देने के लिए, मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देता हूं। मैं बिहार में पार्टी को मजबूत करने के लिए चौबीस घंटे काम करूंगा।”
केजरीवाल ने झा की नियुक्ति पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।