लाइव न्यूज़ :

Aaj ki Taja Khabar: एअर इंडिया की उड़ान से 180 से अधिक भारतीय शारजाह से शनिवार शाम लखनऊ पहुंचे

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 9, 2020 22:05 IST

Open in App

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच 25 मार्च से देश भर में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज छठा दिन है। कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि भी जारी है। भारत में इस बीमारी से अब तक 1981  लोगों की मौत हो चुकी है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,662 हो गई  है। एक्टिव कोरोना केस 39,834 हैं। इसमें 17,846 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं। कोरोना लॉकडाउन की वजह से खाड़ी देशों और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार द्वारा वंदे भारत मिशन’ की शुरुआत भी हो गई है। जो 17 मई तक फिलहाल जारी रहेगी। 

तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें। 

09 May, 20 09:42 PM

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ, सीआरपीएफ जैसे केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि सैनिकों की सुरक्षा और कल्याण (प्रधानमंत्री नरेद्र) मोदी सरकार की प्राथमिकता है। सीएपीएफ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस), एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) आते हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, शाह ने कोरोना योद्धाओं की स्वास्थ्य-जांच और वक्त पर उनका इलाज करने तथा उनकी मृत्यु होने की स्थिति में वक्त पर राशि का भुगतान परिवार को करने का निर्देश दिया।

09 May, 20 09:41 PM

माओवादियों के हथियारबंद दस्ते ने शुक्रवार देर रात पलामू जिले के चपरवार स्थित एक क्रशर प्लांट (पत्थर तोड़ने का संयंत्र) में धावा बोल कर उसे विस्फोटक से उड़ाने की कोशिश की और वहां खड़े 13 भारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया जिससे करोड़ों रुपये की सम्पत्ति नष्ट हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना पीपरा थानान्तर्गत चपरवार में हुई जहां लगभग डेढ़ दर्जन सशस्त्र माओवादियों ने आठ हाइवा, तीन ट्रेलर और 1-1 ट्रक एवं लोडर को शुक्रवार रात्रि जला दिया। इस घटना में माओवादियों ने क्रशर प्लांट को बम से उड़ाने का भी प्रयास किया जिससे प्लांट को आंशिक क्षति पहुंची है। इस घटना की पुष्टि करते हुए छत्तरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शम्भु कुमार सिंह ने बताया कि यह वारदात रंगदारी टैक्स वसूले जाने को लेकर हुई है।

09 May, 20 09:41 PM

घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए पंजाब कांग्रेस के दो नेताओं की पत्नियों ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से अनुरोध किया है कि वह शराब की ‘होम डिलीवरी’ कराने के अपने फैसले पर पुन:विचार करें। इनमें से एक कैबिनेट मंत्री की पत्नी हैं। राज्य सरकार ने कोविड-19 लॉकडाउन 3.0 के दौरान बृहस्पतिवार से शराब की ‘होम डिलीवरी’ की अनुमति दे दी है। पंजाब आबकारी कानून, 1914 और आबकारी नियमों में ‘होम डिलीवरी’ का कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन यह फैसला कोविड-19 महामारी के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने भी बृहस्पतिवार को कहा कि शराब की दुकानें खुलने से घरेलू हिंसा के मामले बढ़ेंगे। इस फैसले पर शंका जताते हुए लुधियाना से पार्षद और पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशू की पत्नी ममता आशू ने शनिवार को कहा कि मादक पदार्थों के नशे के खिलाफ लड़ाई, कांग्रेस का चुनावी वादा था इसलिए इस फैसले पर पुन:विचार करने की जरूरत है।

09 May, 20 09:38 PM

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने विधान पार्षद (एमएलसी) के तौर पर अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद इस्तीफे की मांग को शनिवार को खारिज करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह संवैधानिक प्रावधानों के तहत ही मंत्रिपद पर बने हुए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा बिहार के विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्रा ने शुक्रवार को कहा था कि बिहार के मंत्रियों नीरज कुमार और अशोक चौधरी का एमएलसी के तौर पर कार्यकाल इस सप्ताह की शुरुआत में पूरा हो चुका है, इसके बावजूद वे अपने पद पर बने हुए हैं, जोकि अनैतिक और संवैधानिक नियमों के विरुद्ध है। जदयू के इन दोनों नेताओं ने पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गए मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान मंत्रिपद की शपथ ली थी। कुमार और चौधरी उन 17 विधान पार्षदों में शामिल हैं, जिनका कार्यकाल बुधवार को पूरा हो चुका है।

09 May, 20 09:21 PM

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1165 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 20,228 पर पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 48 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतक संख्या 779 पर पहुंच गई।

09 May, 20 09:01 PM

गुजरात में शनिवार को और 394 व्यक्तियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद राज्य में इस महामारी के मामले 7,797 हो गये तथा इस संक्रमण के 23 और मरीजों की मौत के साथ ही उसके चलते मरने वालों की संख्या 472 हो गयी। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि शुक्रवार शाम के बाद से 24 घंटे कोविड-19 के 23 मरीजों की मौत हो गयी जो पिछले सात दिनों में 24 घंटे के अंदर मौत का सबसे कम आंकड़ा है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के 219 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी और इस तरह अबतक 2091 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के 5234 मरीज अब भी अस्पताल भर्ती हैं। अबतक 1,09,650लोगों का परीक्षण किया गया है।

09 May, 20 09:01 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर ने शनिवार को पाकिस्तान को भारत में ‘‘मादक पदार्थ (कारोबार)-आतंकवाद’’ फैलाने के उसके सतत प्रयासों के विरूद्ध चेतावनी दी और कहा कि पुलिस बल इस संकट के दौरान भी सीमापार से होने वाली राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर नजर रख रहा है। एनआईए द्वारा एक ‘कुख्यात मादक पदार्थ-आतंकवादी’ को गिरफ्तार किये जाने के कुछ घंटे बाद सिंह ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान जो कुछ कर रहा है, उस पर हमारी आंखें खुली हुई हैं।’’ यह आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों के लिए काम करता था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि पंजाब और हरियाण पुलिस के साथ मिलकर उसने हरियाणा से रंजीत सिंह उर्फ चीता को गिरफ्तार किया जो अमृतसर का रहने वाला है। एजेंसी के अनुसार चीता के खिलाफ नशीले पदार्थ के एक मामले की जांच के दौरान पता चला कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के वास्ते धन जुटाने के लिए मादक पदार्थों का धंधे का इस्तेमाल कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि भले ही कितने ही पुलिस बल को कोविड ड्यूटी पर व्यस्त हो लेकिन पुलिस सीमा की नजरें सीमा पर भी हैं।

09 May, 20 09:00 PM

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सेन्शेज ने कहा है कि अगर लोग सामाजिक मेलजोल से दूरी का पालन नहीं करते हैं तो दो महीने से लागू लॉकडाउन में ढील देने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने शनिवार को स्पेनवासियों को याद दिलाया कि वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वायरस से बुरी तरह प्रभावित नहीं हुए क्षेत्रों में सोमवार से एक साथ 10 लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति होगी। इसके अलावा चर्च, थिएटर बाजार और अन्य प्रतिष्ठानों को सीमित संख्या में खोला जाएगा। मैड्रिड और बार्सिलोना में कड़ी पाबंदियां जारी रहेंगी। साथ ही दो मीटर की भौतिक दूरी का पालन किया जाता रहेगा। सेन्शेज ने कहा, ''यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जबतक हम इस संक्रमण से निपटने के लिये टीका नहीं ढूंढ लेते।''

09 May, 20 09:00 PM

तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस से चार और लोगों की मौत हो गई तथा इसके 526 और मामले सामने आने के बाद राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,535 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि मृतकों में सभी महिलाएं है जिनमें से तीन शहर की रहने वाली है जबकि एक रामनाथपुरम की निवासी है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि मृतकों की संख्या अब 44 हो गई है। महामारी के सामने आये नये 526 मामलों में से चेन्नई से 279, विल्लुपुरम 67 और चेंगलपट्टू से 40 मामले हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस के 1,867 मामले चेन्नई के कोयम्बेडु बाजार से संबंधित है। इस बाजार की पहचान ‘हॉटस्पॉट’ के रूप में की गई है। बुलेटिन के अनुसार 1,824 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

09 May, 20 09:00 PM

गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये लगाये गये लॉकडाउन के हटाये जाने के बाद राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये नयी इकाइयां लगाने वाली कंपनियों को अगले 1,200 दिन (तीन साल से अधिक) तक कई श्रम कानूनों से छूट देने की शनिवार को घोषणा की। इससे पहले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की राज्य सरकारें भी निवेश आकर्षित करने के लिये श्रम कानूनों से इसी प्रकार की छूट देने की घोषणा कर चुकी है। सरकार ने उन उद्योगों के लिये भी राहत की घोषणा की, जो गुजरात गैस द्वारा आपूर्ति की जाने वाले प्राकृतिक गैस का उपयोग करेंगे। इन उद्योगों को गैस का बिल भरने के लिये अतिरिक्त समय दिया जायेगा। गुजरात गैस राज्य के स्वामित्व वाली गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी के सचिव अश्वनी कुमार ने कहा, ‘‘ गुजरात, भारत और विदेश की वैसी कंपनियां, जो राज्य में नयी इकाइयां लगाती हैं, उन्हें कई श्रम कानूनों से 1,200 दिनों की छूट दी जायेगी। हालांकि इन कानूनों में वे कानून शामिल नहीं हैं, जो न्यूनतम मजदूरी और औद्योगिक सुरक्षा से संबंधित हैं।"

09 May, 20 08:46 PM

पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस के कारण दो लोगों की मौत हो गयी वहीं इससे संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए। राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 1,762 हो गए। राज्य सरकार द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। बुलेटिन के अनुसार पंजाब में इस बीमारी के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी और राज्य में 1,574 लोग अब भी इस वायरस से संक्रमित हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि होशियारपुर के 62 वर्षीय एक मरीज की पीजीआईएमईआर अस्पताल में मृत्यु हो गई। मरीज को पहले से ही सांस की बीमारी थी। इसके अलावा लुधियाना के एक अस्पताल में 56 साल के एक मरीज की मौत हो गयी। शनिवार को सामने आए नए मामलों में 17 मामले जालंधर से हैं जबकि फतेहगढ़ साहिब में पांच, रूपनगर में चार, पठानकोट में दो और पटियाला, कपूरथला तथा होशियारपुर में एक-एक मामला सामने आया है।

09 May, 20 08:45 PM

देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने शनिवार को स्पष्ट किया है कि उसके वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में 25 प्रतिशत की कटौती पूरे वित्त वर्ष 2020-21 के लिए लागू होगी। कंपनी ने कहा है कि इन कर्मचारियों का मूल वेतन बहाल करने का फैसला वित्त वर्ष के अंत में किया जाएगा। इंडिगो ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों के वेतन में पांच से 25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की थी। इसके अलावा कंपनी ने वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए मई, जून और जुलाई में बिना वेतन अवकाश कार्यक्रम की भी घोषणा की थी। एयरलाइन ने यह घोषणा कर्मचारियों को भेजे गए आंतरिक ई-मेल के जरिये की है। हालांकि, इस मामले में कंपनी कई बार रुख में बदलाव करती रही है। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते सभी वाणिज्यिक उड़ानें बंद हैं। इससे घरेलू एयरलाइंस के समक्ष बड़ा संकट पैदा हो गया है।

09 May, 20 08:45 PM

सरकारी उपक्रम राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लि. (आरसीएफ) ने शनिवार को कहा कि उसने पिछले महीने सुफला ब्रांड के तहत काम्प्लेक्स उर्वरकों की बिक्री में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 लॉकडाउन के कारण भारी लॉजिस्टिक एवं अन्य चुनौतियों के बावजूद, राष्ट्रीय केमिकल्स फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफ) ने ... अप्रैल, 2019 की तुलना में अप्रैल, 2020 के महीने में एनपीके (नाइट्रोजन, पोटाशियम एव फास्फोरस) उर्वरकों की बिक्री में 35.47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।’’ रसायन और उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने इस प्रदर्शन के लिए आरसीएफ को बधाई दी है। बयान में कहा गया है कि मंत्री ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि उनके मंत्रालय के तहत विभिन्न सार्वजनिक उर्वरक उपक्रम कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन की कठिनाइयों के होते हुए भी किसानों की सहायता के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

09 May, 20 08:11 PM

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया जिसमें एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) साहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गये। यह घटना छोटी सादड़ी इलाके में राज्य के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना के घर के पास हुई। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि आंजना ने भी पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारा। हालांकि, मंत्री ने इस आरोप का खंडन किया है। पुलिस के अनुसार पूर्व उप सरपंच कन्हैया लाल का कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था। कुछ देर बार उन युवकों ने कन्हैया लाल से मारपीट की। छोटी सादड़ी के थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बाताया,‘‘सूचना मिलने पर एएसआई की अगुवाई में चार पुलिस वालों की एक टीम घटना स्थल पर गयी। जहां कन्हैया लाल से जुड़े कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस वालों को चोट आई। एएसआई को गंभीर चोटें लगी हैं।’’

09 May, 20 08:10 PM

पश्चिमी अफगानिस्तान में शनिवार को आर्थिक मदद की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन में हुई गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक स्थानीय पत्रकार और दो पुलिस अधिकारी शामिल हैं। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारेक एरियन ने बताया कि प्रदर्शनकारी फिरोज कोह में गवर्नर के कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए थे। वे कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाई गई कई हफ्तों की पाबंदियों के चलते राहत की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के बीच कुछ लोगों ने पुलिस पर गोलियां चलाई जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। इसमें छह लोगों की मौत हो गई और नौ पुलिसकर्मियों समेत 19 लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान में कोविड-19 के करीब 3,800 मामले सामने आए हैं और इस संक्रमण से देश में कम से कम 109 लोगों की मौत हो चुकी है।

09 May, 20 08:09 PM

नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के एक स्वास्थ्य अधिकारी पर दो लोगों ने शनिवार को उस वक्त हमला कर दिया जब उसने दो बच्चों के साथ बिना मास्क लगाए सड़क पर घूम रही एक महिला की तस्वीर खींच ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घायल अधिकारी की पहचान संजय करिहर (47) के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि महिला ने दो लोगों को बुला लिया जो सेमिनरी हिल्स इलाके में मौके पर पहुंचे और करिहर पर हमला किया। अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की पहचान विनोद शाही (42) और राजेश शाही (37) के तौर पर हुई है। भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

09 May, 20 07:58 PM

पुणे के बवधान इलाके में शनिवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद पांच महीने की बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि घटना सुबह करीब पौने छह बजे की है। उन्होंने कहा, “आरोपी का आठ मई को अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। नौ मई की सुबह करीब पौने छह बजे उसने अपनी पांच महीने की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसे पकड़ लिया गया है।”

09 May, 20 07:58 PM

कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किए गए ‘वंदे भारत’ मिशन के तहत ब्रिटेन से एअर इंडिया की पहली उड़ान शनिवार को लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे से रवाना हो गई जो रविवार सुबह मुंबई पहुंचेगी। हवाईअड्डे पर लगभग 250 छात्र और पर्यटक अपने सामान के साथ स्वदेश वापसी के लिए आज कतारों में खड़े देखे गए। विमान में सवार होने से पहले इनमें से प्रत्येक व्यक्ति के शरीर के तापमान की जांच की गई। भारत पहुंचने पर इन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा तय किए गए किसी होटल या अन्य जगह 14 दिन के पृथक-वास में रहना होगा। राहत महसूस कर रहे एक भारतीय छात्र ने कहा, ‘‘अंतत: भारत वापस जा रहा हूं। आखिरकार मैं सौभाग्यशाली रहा कि मुझे वंदे भारत मिशन के तहत भारत जा रही पहली उड़ान का टिकट मिल गया।’’ छात्र ने कहा, ‘‘हमें राष्ट्रीय छात्र एवं पूर्व छात्र संघ (एनआईएसएयू) और इंटरनेशनल सीफेयरर्स वेल्फेयर असिस्टैंस नेटवर्क (आईएसडब्ल्यूएएन) से लगातार जानकारी मिल रही थी जो ब्रिटेन में विदेशियों की देखभाल कर रहे थे।

09 May, 20 07:58 PM

ओडिशा में आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि वाले होनहार छात्रों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि वे लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ उठा सकें। चिकित्सा शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए 26 जुलाई को नीट परीक्षा आयोजित होगी। गैर सरकारी संगठन के तत्वावधान में संचालित “जिंदगी फाउंडेशन” के छात्रों के माता-पिता बेहद साधारण परिवारों से आते हैं। छात्रों के माता-पिता में से कोई सब्जी विक्रेता है, कोई मछुआरा है तो कोई किसान है। इनके होनहार बच्चों के सपनों को पंख देने का बीड़ा शिक्षाविद अजय बहादुर सिंह ने उठाया है। सिंह के पिता को किडनी का रोग होने के कारण उन्हें 1990 में चिकित्सा की पढ़ाई छोड़कर परिवार चलाने के लिए चाय और शरबत का व्यवसाय करना पड़ा था। सिंह द्वारा की गई पहल में ओडिशा के दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले 19 छात्रों को 26 जुलाई को होने वाली चिकित्सा प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। लॉकडाउन के कारण छात्रों को अपने परिवार के पास लौटने पर मजबूर होना पड़ा था। संकट की इस स्थिति में छात्रों के डॉक्टर बनने के सपने न टूटें, इसलिए संगठन ने उन्हें स्मार्टफोन उपलब्ध कराए ताकि वे अध्यापकों द्वारा संचालित ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ उठा सकें।

09 May, 20 07:41 PM

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को चार और नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 67 हो गयी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक युगल किशोर पंत ने बताया कि संक्रमण के चार नये मामले उधम सिंह नगर जिले से हैं। अधिकारी के मुताबिक बिना वैध पास के राज्य के बाहर से जिले में दाखिल होने के दौरान पुलिस ने इन चारों लोगों को पकड़कर पृथक-वास में भेजा था। पंत ने बताया कि वे उत्तराखंड के निवासी हैं और उन्होंने महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा की यात्रा की थी। इन चारों मरीजों के साथ ही राज्य में अब कोविड-19 के 67 मामले हो गये हैं लेकिन 46 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के 20 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

09 May, 20 07:40 PM

कोविड-19 लॉकडाउन के कारण दुनिया के विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने में महिलाएं भी लगातार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और शनिवार को ही मलेशिया और ओमान से अपने लोगों को लेने गए दोनों विमानों की कप्तान महिलाएं हैं। कैप्टन कविता राजकुमार और कैप्टन बिंदू सबैस्टियन की कमान में एअर इंडिया के दो विमान आज ही तिरुचिरापल्ली से कुआलालंपुर और कोच्चि से मस्कत रवाना हुए हैं। दोनों ही विमान लॉकडाउन के कारण वहां फंसे भारतीय को लेने गए हैं। विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए गए अभियान ‘वंदे भारत मिशन’ का आज तीसरा दिन है। कैप्टन कविता राजकुमार के कमान में तिरुचिरापल्ली से कुआलालंपुर के लिए आईएक्स IX 682/681 ने जबकि कैप्टन बिंदू सबैस्टियन की कमान में कोच्चि से मस्कत के लिए आईएक्स 443/442 ने उड़ान भरी है। तिरुचिरापल्ली से कुआलालंपुर जाने वाले विमान ने दोपहर एक बजकर 11 मिनट पर उड़ान भरी वहीं कोच्चि से मस्कत जाने वाला विमान एक बजकर 17 मिनट पर रवाना हुआ। एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक अधिकारी ने वीडियो साझा किया है जिसमें कैप्टन बिंदू कह रही हैं, ‘‘मुझे इस मिशन का हिस्सा बनकर गर्व हो रहा है।’’ दोनों विमानों के शनिवार रात तक लौटने की संभावना है।

09 May, 20 07:39 PM

राजस्थान के बूंदी जिले के एक गांव में शनिवार को 21 वर्षीय विवाहिता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। कापरेन थाने के प्रभारी बुद्धिप्रकाश नामा ने बताया कि मृत महिला की पहचान हबूंदी जिले के कापरेन कस्बे के नयागांव निवासी दिनेश जांगिड़ की पत्नी उमा जांगिड़ (21) के रूप में की गई है। एसएचओ ने कहा कि महिला ने कथित तौर पर शनिवार सुबह अपने कमरे के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उस समय परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्ट्या ऐसा लगता है कि महिला ने पारिवारिक कारणों के कारण यह कदम उठाया होगा। हालांकि, कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। उमा ने 2017 में दिनेश से शादी की थी। उमा के माता-पिता उसकी मौत के बाद वहा पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को ससुराल वालों से कोई शिकायत नहीं थी।

09 May, 20 07:39 PM

मुजफ्फरनगर के किदवई नगर में 15 वर्षीय एक लड़की से बलात्कार के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।   उसे घटना के लगभग चार महीने बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि 16 जनवरी को आरोपी नदीम ने लड़की से बलात्कार किया था और उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था।

09 May, 20 07:38 PM

ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से डेढ़ महीने की एक बच्ची की मौत हो गई है। देश में इस महामारी से इतने छोटे शिशु की मौत होने का यह पहला मामला है । इसके साथ ही, ब्रिटेन में कोविड-19 से होने वाली मौतों का आधिकारिक आंकड़ा बढ़ कर 31,241 पहुंच गया है। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन की सख्त पाबंदियों में छूट देने की ब्रिटेन द्वारा तैयारी करने के बीच डेढ़ महीने की इस बच्ची की शुक्रवार को संक्रमण से मौत हो गई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन रविवार को टीवी पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जिस दौरान वह अर्थव्यवस्था को खोलने की शुरूआत करने के लिये एक ‘‘व्यापक योजना’’ पेश करेंगे। इस बीच, ब्रिटेन ने आयरलैंड को छोड़ कर दुनिया के किसी भी हिस्से से आने वाले यात्रियों के लिये 14 दिनों के अनिवार्य पृथक-वास का नियम लागू करने की योजना बनाई है। इस नये प्रतिबंध के इस महीने के आखिर से प्रभावी होने की उम्मीद है।

09 May, 20 07:11 PM

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य के बारे में अमानवीय टिप्पणी करना अत्यंत निंदनीय है और ‘‘ईश्वर ऐसे लोगों को सदबुद्धि दे।’’ नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य के बारे में अमानवीय टिप्पणी करना अत्यंत निंदनीय है। किसी के स्वास्थ्य के बारे में इस तरह की भ्रामक बातें फैलाना, उन लोगों की मनोस्थिति को दर्शाता है।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मैं इसकी कड़ी भर्त्सना करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि ऐसे लोगों को सदबुद्धि दे।’’ नड्डा की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब उनके पूर्ववर्ती और गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बयान में कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है और उनके स्वास्थ्य के बारे में सोशन मीडिया पर अफवाह फैलायी जा रही है ।

09 May, 20 07:11 PM

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थानीय बदमाशों ने 25 वर्षीय एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाशों का आरोप था कि युवक कोरोना वायरस के संक्रमण का संवाहक (कोरोना कैरियर) है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना बन्नादेवी थानाक्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में एक दवा की दुकान के बाहर शुक्रवार शाम को घटी। अब्दुल समद पर स्थानीय बदमाशों ने कोरोना वायरस के संक्रमण का संवाहक होने का आरोप लगाते हुए उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक बेहोश हो गया। आसपास खड़े लोगों ने समद के घरवालों को सूचित किया, जिसके बाद वे उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गये। पुलिस ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। समद के पिता ने बताया कि वह दवा की दुकान से दवा खरीदने गया था।

09 May, 20 07:00 PM

विगत तीन मई को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में उच्च रक्तचाप की शिकायत पर इलाज के लिए लाये गये केंद्रीय कारागार के कैदी की शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई। कैदी इलाज के बाद तीसरे दिन आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। घटना के बाद जेल प्रशासन ने जेल परिसर को संक्रमण मुक्त करवाया था और उसे पृथक करने के साथ 14 अन्य कैदियों को भी बाकी कैदियों से अलग किया गया था। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सुरक्षा व्यवस्था संभालने के आदेश दिये गये थे। शनिवार को केंद्रीय कारागार के जेलर एसपी मिश्रा ने बंदी वीरेंद्र की कोविड-19 से मौत की पुष्टि की।

09 May, 20 06:58 PM

महाराष्ट्र के नासिक जिले में शनिवार दोपहर को 51 वर्षीय एक पुलिस कांस्टेबल की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के चलते अब तक छह पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। शनिवार को नासिक निवासी जिस पुलिसकर्मी की मौत हुई वह मालेगांव में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। मालेगांव कोरोना वायस के हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है। पुलिस अधिकारी के अनुसार उसे नासिक के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक मई को उसमें लक्षण नजर आये थे। इससे पहल मुम्बई में तीन तथा पुणे एवं सोलापुर में एक एक पुलिसकर्मी की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है।

09 May, 20 06:58 PM

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने शनिवार को कहा कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शिक्षकों द्वारा अपने घरों पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को उत्तर पुस्तिकाएं सौंपने के लिए 3,000 स्कूलों को परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि कक्षा 10 और 12 की हो चुकी परीक्षाओं की 1.5 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं शिक्षकों को दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि 3,000 स्कूलों से ये उत्तर पुस्तिकां शिक्षकों के बीच वितरित की जाएंगी और कल से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू हो जाएगी। यह प्रक्रिया 50 दिनों में पूरी हो जाएगी। कोरोना वायरस पर काबू के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन के कारण उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में देर हुई है। बोर्ड की लंबित परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच होंगी।

09 May, 20 06:28 PM

बलात्कार के अपराध को अंजाम देने वाले पुरुषों के व्यवहार से जुड़े सवालों के जवाबों का पता लगाने और इससे संबंधित तथ्यों को लेकर एक विस्तृत जांच पड़ताल की गई और इस पर एक किताब लिखी गई है। ‘‘वाई मैन रेप: एन इंडियन अंडरकवर इंवेस्टिगेशन’’ शीर्षक वाली इस किताब को तारा कौशल ने लिखा है। यह किताब अगले महीने जारी होनी है। किताब में कौशल ने विस्तृत जांच पड़ताल के जरिये उन कारणों को समझने की कोशिश की है कि महिलाएं खुद को असुरक्षित क्यों समझती है। इसमें नौ पुरुषों के साथ साक्षात्कार और बैठकें शामिल हैं, जिनकी यौन हिंसा कृत्यों को अंजाम देने की प्रवृत्ति रही है। किताब के लिए कौशल की शोध पद्धति देश के विभिन्न हिस्सों में बलात्कार करने वाले नौ पुरुषों के साथ एक सप्ताह तक का समय बिताना था। लेखिका ने उनके घर के माहौल में समय बिताया, उनसे बात की और उनका तथा उनके परिवारों एवं मित्रों का अवलोकन किया। कौशल ने कहा कि उन्होंने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए विभिन्न नामों, ईमेल और फेसबुक आईडी से संपर्क किया।

09 May, 20 06:28 PM

श्रीलंका में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सरकार से आग्रह किया है कि वह कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले मुसलमानों के अंतिम संस्कार पर अपने फैसले पर पुनर्विचार करें। उनका कहना है कि संशोधित नियम इस्लामी परंपरा के खिलाफ है। गौरतलब है कि श्रीलंका ने देश के मुसलमानों के विरोध को अनदेखा करते हुए कोरोना वायरस से मरने वालों के लिए दाह संस्कार अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक को लिखे पत्र में, ऑल सीलोन जमियतुल उलेमा (एसीजेयू) ने दावा किया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों के अनुसार 180 से अधिक देशों में कोविड-19 से मरने वाले मुसलमानों को दफनाने की अनुमति दी गई है। पत्र में लिखा गया, ‘‘देश के कानून का पालन करना और इसके प्रति लोगों का मार्गदर्शन करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम इस फैसले का समर्थन करते हैं या सहमति देते हैं क्योंकि यह हमारे धार्मिक सिद्धांतों के खिलाफ है।’’ श्रीलंका में अब तक कोरोना वायरस के 835 मामले सामने आए हैं। इनमें से 404 श्रीलंकाई नौसेना के जवान हैं।

09 May, 20 06:24 PM

केंद्र नागरिकों से सीधे जोड़ने वाले मंच ‘माईगॉवइंडिया’ ने कोविड-19 संकट के बीच युवा सशक्तीकरण के उद्देश्‍य से शॉर्ट वीडियो ऐप लाईकी पर अपनी आधिकारिक ‘प्रोफाइल’ पेश की है। लाईकी सिंगापुर की कंपनी बिगो टेक्‍नोलॉजी का वीडियो प्‍लेटफॉर्म है। एक विज्ञप्ति में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि माईगावइंडिया’ इस प्रोफाइल का इस्‍तेमाल लोगों को आरोग्‍य सेतु मोबाइल एप्‍लिकेशन डाउनलोड करने को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्य से भी किया जा रहा है। लाईकी पर एक डाउनलोड लिंक दिया गया है जिसकी मदद से गूगल प्‍ले स्‍टोर और ऐप स्‍टोर से आरोग्‍य सेतु ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इससे कोविड-19 संबंधी जानकारी को बड़े पैमाने पर जनता तक पहुंचाने में सरकार को मदद मिल सकती है। इस ऐप को इस प्रकार तैयार किया गया है कि यह किसी भी व्‍यक्ति को उसके आसपास कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीज़ के बारे में अलर्ट करेगी। माईगावइंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सिंह का कहना है, ‘यह मंच नागरिकों और सरकार के बीच सेतु की भूमिका निभा रहा है ताकि नागरिकों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके और उन तक जानकारी पहुंचाने के लिए लाईकी जैसे लोकप्रिय प्‍लेटफार्मों की मदद भी ली जा रही है।’’

09 May, 20 06:23 PM

गोवा के कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गावड़े ने शनिवार को कहा कि सरकार संगीत कक्षाओं के आयोजन और सरकारी पुस्तकालयों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने की इजाजत दे सकती है और यह अनुमति सख्त सामाजिक दूरी के नियमों के पालन की शर्त पर दी जाएगी। बहरहाल, नाटकों एवं मनोरंजन के अन्य कार्यक्रमों के फिर से आयोजन की अनुमति मॉनसून खत्म होने के बाद ही दी जाएगी। गावड़े ने पीटीआई-भाषा को बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित कला अकादमी भी बारिश का मौसम खत्म होने के बाद ही फिर से खोली जाएगी। गोवा को ग्रीन जोन में रखा गया है जहां फिलहाल कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं है।

09 May, 20 06:08 PM

मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने शनिवार को बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस महामारी के बीच पुलिस कल्याण के लिये पांच-पांच लाख रुपये का योगदान दिया है। सिंह ने अपने अधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया, ‘‘विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मुंबई पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिये पांच-पांच लाख रूपये योगदान करने के लिये शुक्रिया। आपका योगदान कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मुंबई पुलिस की मदद करेगा। ’’ इससे पहले कोहली और अनुष्का ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिये प्रधानमंत्री ‘केयर्स’ कोष और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया था, लेकिन इस राशि का खुलासा नहीं किया था।

09 May, 20 06:07 PM

बृहन्मुंबई नगर निगम ने शहर के सात संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के और प्रभावी कार्यान्वयन की जिम्मेदारी अतिरिक्त आयुक्तों को सौंप दी है। आदेश के अनुसार सात अतिरिक्त आयुक्त 17 मई तक संक्रमित मामलों के दुगुने होने का काल दस दिन से बढ़ा कर बीस दिनों करने के लिए काम करेंगे। सात मई को जारी हुए आदेश के अनुसार ये अधिकारी संक्रमण के मामलों का पता करने, संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान करने, संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में दिशानिर्देशों को कड़ाई से लागू करने, घर-घर जाकर निगरानी करने, गंभीर बीमारी से ग्रसित बुजुर्गों की पहचान करने और बुखार क्लीनिकों के सभी मामलों पर संज्ञान लेने के लिए जिम्मेदार होंगे। अतिरिक्त आयुक्तों पर निजी नर्सिंग होम, क्लीनिक, अस्पताल में आपरेशन कराने, संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच कराने और कोविड देखभाल केंद्र बनाने की जिम्मेदारी भी होगी।

09 May, 20 06:07 PM

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हुई है। राज्य के गृह सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक संक्रमण से 99 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के कम से कम 108 नए मामले सामने आए हैं, अभी तक 1,786 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल राज्य में 1,243 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। बंदोपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार से अभी तक कोविड-19 के इलाज के बाद स्वस्थ हुए 49 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

09 May, 20 06:06 PM

ओहियो के नर्सिंग होम में कोरोना वायरस से मौतों का बढ़ता आंकड़ा स्थानीय प्रशासन के लिये बड़ी चिंता बनता जा रहा है। प्रांत द्वारा इस हफ्ते जारी किये गए आकड़ों के मुताबिक, बीते तीन हफ्तों में यहां देखभाल केंद्रों में करीब 500 लोगों की मौत कोविड-19 संक्रमण के कारण हो चुकी है। यह आंकड़ा इससे पहले दो हफ्तों में आए कुल मामलों का दोगुना है। प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता मिलेनी अमातो ने कहा कि मरने वालों की संख्या में यह बढ़ोतरी पूर्व के मामलों को पिछले हफ्ते जोड़े जाने की वजह से दिख रही है। मध्य अप्रैल से नर्सिंग होम में रहने वाले और कर्मचारियों के संक्रमण के 4300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि ये आंकड़े वायरस के कारण यहां नर्सिंग होम की बर्बादी की पूरी कहानी बयान नहीं करते क्योंकि ओहियो स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ बीते तीन हफ्तों के ही कुल आंकड़े जारी किये हैं।

09 May, 20 05:46 PM

कोविड-19 महामारी के कारण अनेक लोगों की जीवन में तमाम दुश्वारियां आई हैं, वहीं ल्यूकेमिया जैसे गंभीर रक्त विकारों के रोगियों का जरूरी इलाज नहीं होने की वजह से उनके जीवन के लिए भी चुनौतियां बढ़ गयी हैं। गुरुग्राम निवासी सोनिया घक्कर के पति ल्यूकेमिया के रोगी हैं और वह अपने पति का अस्थि मज्जा (बोन मैरो) प्रतिरोपण कराने के लिए मदद की आस लगाए बैठी हैं। सोनिया ने बताया, ‘‘करीब दो महीने पहले मेरे पति को ल्यूकेमिया का पता चला। उनके जीवित रहने के लिए अस्थि मज्जा प्रतिरोपण ही एकमात्र विकल्प है। हमने रक्त स्टेम सेल मंगाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुमति मांगी है लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला।’’ रक्त संबंधी अनेक विकारों से ग्रस्त रोगियों के लिए स्टेम सेल प्रतिरोपण ही एकमात्र उपचार है। एक रुधिर रोग विशेषज्ञ (हीमेटोलॉजिस्ट) के अनुसार स्टेम सेल का दानदाता खोजने में महीनों और कई बार तो कुछ साल भी लग जाते हैं और कई बार अत्यंत जोखिम वाले रोगियों के पास इतना वक्त नहीं होता। लॉकडाउन के कारण देश के अनेक अस्पतालों ने प्रतिरोपण सर्जरी और अतिरिक्त कीमोथैरेपी जैसी पद्धतियों को अभी रोक रखा है।

09 May, 20 05:46 PM

ओहियो के नर्सिंग होम में कोरोना वायरस से मौतों का बढ़ता आंकड़ा स्थानीय प्रशासन के लिये बड़ी चिंता बनता जा रहा है। प्रांत द्वारा इस हफ्ते जारी किये गए आकड़ों के मुताबिक, बीते तीन हफ्तों में यहां देखभाल केंद्रों में करीब 500 लोगों की मौत कोविड-19 संक्रमण के कारण हो चुकी है। यह आंकड़ा इससे पहले दो हफ्तों में आए कुल मामलों का दोगुना है। प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता मिलेनी अमातो ने कहा कि मरने वालों की संख्या में यह बढ़ोतरी पूर्व के मामलों को पिछले हफ्ते जोड़े जाने की वजह से दिख रही है। मध्य अप्रैल से नर्सिंग होम में रहने वाले और कर्मचारियों के संक्रमण के 4300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि ये आंकड़े वायरस के कारण यहां नर्सिंग होम की बर्बादी की पूरी कहानी बयान नहीं करते क्योंकि ओहियो स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ बीते तीन हफ्तों के ही कुल आंकड़े जारी किये हैं।

09 May, 20 05:46 PM

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर तैनात अपने कर्मियों की इस बीमारी से मौत होने की स्थिति में उनके लिए दो लाख रुपये के बीमा कवर की शनिवार को घोषणा की। देश कोविड-19 महामारी से जंग लड़ रहा है, जबकि समिति लॉकडाउन से बेघर और बदहाल लोंगो को मुफ्त भोजन एवं अपने गुरद्वारों में स्वास्थ्य कर्मियों को आश्रय दे रही है। डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि समिति अग्रिम मोर्चे पर तैनात अपने 2500 कर्मियों को दो-दो लाख रूपये का बीमा कवर प्रदान करेगी जो राष्ट्रीय राजधानी में मुफ्त सामुदायिक भोजन, स्वच्छता एवं परिवहन संबंधी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। सिरसा ने कहा कि डीएसजीएमसी प्रबंधित गुरद्वारों के कर्मी जे जे कॉलोनियों, श्रमिक शिविरों, आश्रय गृहों आदि में भोजन एवं राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं। इसके चलते उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का जोखिम है। जीवन बीमा योजना में सफाईकर्मी, रसोइये, धार्मिक उपदेशक, सुरक्षाकर्मी एवं भोजन वितरण जैसे कामों में लगे अन्य कर्मी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस के इस खतरे के बीच जमीनी स्तर पर मानवजाति की सेवा करने वाले अग्रिम मोर्चे के अपने कर्मियों को हम सलाम करते हैं।’’

09 May, 20 05:44 PM

ईरान की सीमा से लगे दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों का एक गश्ती वाहन सड़क किनारे रखे एक बम की चपेट में आ गया, जिससे सेना के एक मेजर सहित कम से कम छह सैन्यकर्मी मारे गए। सेना ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ईरान की सीमा से लगभग 14 किमी दूर केच जिले के बुलेदा इलाके में अर्धसैनिक बल के फ्रंटियर कोर के एक वाहन को रिमोट नियंत्रित एक देशी विस्फोटक का निशाना बनाया गया। सेना के अनुसार, ‘‘एक मेजर और पांच सैनिक मारे गए, जबकि एक सैनिक घायल हो गया।’’ किसी ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बलूच आतंकवादी अक्सर इस प्रांत में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते रहते हैं।

09 May, 20 05:42 PM

कश्मीर घाटी में निजी मोबाइल फोन सेवा प्रदाताओं ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी लेकिन मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शनिवार को भी बंद रहीं। प्रतिबंधित संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के स्वघोषित स्थानीय प्रमुख रियाज नायकू के इस हफ्ते मारे जाने के बाद एहतियात के तौर पर ये सेवाएं बंद कर दी गई थी। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण मार्च के तीसरे हफ्ते से घाटी में लॉकडाउन लागू है और दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के कुछ गांवों में चंद स्थानीय प्रदर्शनों को छोड़ यहां स्थिति मौटे तौर पर शांतिपूर्ण बनी हुई है। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को नायकू के मारे जाने के बाद स्थिति में सुधार देखते हुए अधिकारियों ने निजी दूरसंचार कंपनियों को शुक्रवार रात से अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी लेकिन उनसे इंटरनेट सेवाएं बंद रखने के लिए कहा। नायकू की मौत के बाद से घाटी में पाबंदियां लागू हैं और किसी उपद्रव या पथराव को रोकने के लिए संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई। अधिकारियों ने कहा कि अगले नोटिस तक सभी दूरसंचार कंपनियों की एसएमएस सेवाओं पर रोक रहेगी।

09 May, 20 05:42 PM

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही का एकल शुल्क लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 1,221 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 969 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 23,443.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,913.82 करोड़ रुपये थी। संपत्ति के मोर्च पर बात की जाए, तो 31 मार्च, 2020 तक बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण का 5.53 प्रतिशत थीं। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 6.70 प्रतिशत था। इसी तरह समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए 1.41 प्रतिशत पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2.06 प्रतिशत के स्तर पर था।

09 May, 20 05:25 PM

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर एक लाख से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं और 19,297 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भादंसं की धारा 188 (जनसेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने) को लेकर कम से कम एक लाख दो हजार मामले दर्ज किये गये हैं। उन्होंने बताया कि 81 अधिकारियों समेत महाराष्ट्र पुलिस के 714 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये और उनमें से 61 स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग से कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले मुम्बई से सामने आये । अधिकारी ने बताया कि राज्य के विभिन्न पुलिसकर्मियों पर हमले के कम से कम 194 मामले सामने आये जबकि इन मामलों में 680 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन हमलों में 73 पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड घायल हो गये। अधिकारी ने बताया कि शनिवार तक स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के करीब 32 मामले दर्ज किये गये। उन्होंने कहा कि अवैध आवागमन को लेकर कम से कम 1289 मामले दर्ज किये गये तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 54,611 वाहन जब्त किये गये। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस अवधि में विभिन्न अपराधों को लेकर 3.76 करोड़ रूपये भी जुर्माने के रूप में वसूले।

09 May, 20 05:23 PM

गुजरात के सूरत जिले के एक गांव में गृह राज्य भेजने या फैक्टरियों में काम की इजाजत की मांग करते हुये सैकड़ों प्रवासी श्रमिक सड़कों पर उतर आए आए। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो श्रमिक उन से भिड़ गए। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस संबंध में सौ से अधिक श्रमिकों को हिरासत में लिया गया है। घटना हजीरा औद्योगिक नगर के पास स्थित मोरा गांव में हुई। संयुक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर दो) डी एन पटेल ने बताया, “सौ से अधिक श्रमिक अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए , जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। उनकी मांग थी कि या तो उन्हें घर भेजा जाए या हजीरा की उन औद्योगिक इकाइयों में जहां वे कार्यरत थे, उन्हें रोजगार और वेतन प्रदान किया जाए। ” पटेल ने कहा कि मोरा गांव में श्रमिकों की कॉलोनी में घरों से बाहर आए श्रमिक बड़े समूह में एकत्रित होकर हजीरा औद्योगिक क्षेत्र की तरफ बढ़ने लगे। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की मांग थी कि जिला प्रशासन उन्हें उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और अन्य राज्यों में स्थित उनके गृह नगर भेजने का प्रबंध करे।

09 May, 20 05:22 PM

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अजीत जोगी के पुत्र और पूर्व विधायक अमित जोगी ने शनिवार को भाषा को बताया कि आज दोपहर अजीत जोगी नास्ता कर रहे थे तब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। अमित जोगी ने बताया कि इसके बाद अजीत जोगी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जोगी की हालत गंभीर है। शहर के श्री नारायणा अस्पताल जहां अजीत जोगी भर्ती हैं ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया है कि अजीत जोगी (74 वर्ष) को शनिवार को अत्यंत गंभीर हालत में दोपहर लगभग 12:30 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया। जोगी परिवार के सदस्यों से नारायणा अस्पताल को मिली जानकारी के अनुसार अजीत जोगी सुबह अपनी दैनिक दिनचर्या के अनुसार व्हीलचेयर पर गार्डन में घूम रहे थे। इस दौरान उन्होंने गंगा इमली (जंगल जलेबी)भी खाया। उसके बाद वह अचानक बेहोश हो गए। बुलेटिन में बताया गया है कि परिवार के सदस्यों ने जब अस्पताल को इसकी सूचना दी तब अस्पताल के चिकित्सक जोगी को देखने उनके निवास पहुंचे। चिकित्सक ने घर पर ही जोगी का इलाज शुरू किया और नारायणा अस्पताल लाकर उन्हें भर्ती कराया गया। अस्पताल ने बताया है कि घर पर ही जोगी को हृदयघात हुआ था।

09 May, 20 05:12 PM

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बताया कि उसने पंजाब और हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर कथित तौर पर कुख्यात नार्को-आतंकी रणजीत सिंह को शनिवार को सिरसा से गिरफ्तार कर लिया। वह पाकिस्तानी संगठनों के लिए भारत में मादक पदार्थों को पहुंचाने काम करता था और इससे मिलने वाले धन का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों में किया जाता था। एनआईए के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एक मादक पदार्थ जब्ती मामले में जांच में पता चला कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए धन इकट्ठा करने के लिहाज से मादक पदार्थों की तस्करी का इस्तेमाल कर रहे थे। इसमें बताया गया कि तस्करी से मिलने वाले पैसे को कूरियर और हवाला माध्यम से आतंकी गतिविधियों के लिए कश्मीर घाटी भेजा जाता था। बयान के अनुसार करीब एक साल से फरार चल रहे रणजीत सिंह को सिरसा से गिरफ्तार किया गया।

09 May, 20 05:02 PM

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मेट्रो कार्ड या टोकन को यात्री के निवास प्रमाण-पत्र के साथ जोड़ने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया। उच्च न्यायालय ने यह रुख इसलिये अपनाया क्योंकि अदालत का रुख करने से पहले इस संबंध में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) को कोई प्रतिवेदन नहीं दिया गया। न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति संजीव नरुला की पीठ ने याचिका का निस्तारण किया लेकिन याचिकाकर्ताओं को याचिका में उठाए गए मुद्दे पर डीएमआरसी के समक्ष प्रतिवेदन देने की छूट भी दी। अगर याचिकाकर्ता डीएमआरसी के समक्ष प्रतिवेदन देते हैं तो उसे संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर तर्कसंगत आदेश के जरिए चार हफ्तों के भीतर याचिका का निपटान करना होगा। याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में कहा है कि मेट्रो में सफर करने वालों के लिए मेट्रो कार्ड या टोकन खरीदते वक्त अपनी पहचान एवं पते का प्रमाण देना आवश्यक कर देना चाहिए ताकि इनके खोने पर उनका स्वामित्व स्थापित किया जा सके। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की जारी स्थिति में डीएमआरसी को यात्रियों की जानकारी के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि इससे कोविड-19 मरीजों को मेट्रो में सफर करने से रोकने में मदद मिलेगी।

09 May, 20 05:02 PM

माकपा नेता वृंदा करात ने इस साल फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों की सूची सार्वजनिक करने का पुलिस को निर्देश देने की मांग वाली अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। याचिका 12 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की जा सकती है। मुख्य याचिका सुनवाई के लिए 16 जून को सूचीबद्ध है। इसमें मांग की गई है कि गिरफ्तार किए गए लोगों की एक सूची पुलिस नियंत्रण कक्ष और जिले के पुलिस स्टेशनों के बाहर लगाई जाए, उसे मामला-दर-मामला आधार पर अपडेट की जाए। याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए दायर की गई अर्जी में कहा गया है कि देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है और गृह मंत्रालय ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है। इसके कारण आवश्यक सेवाएं वालों को छोड़कर लोगों को बाहर जाने की अनुमति नहीं है।

09 May, 20 04:45 PM

महाराष्ट्र के अमरावती में शनिवार को कोविड अस्पताल में 53 साल के एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। इसी के साथ ही इस जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 12 हो गयी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार शनिवार को अस्पताल में जिस व्यक्ति की मौत हुई वह शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। वह शहर के मसानगंज इलाके का रहने वाला था। अधिकारी के मुताबिक इस व्यक्ति को ज्वर था और सांस लेने में परेशानी थी। सात मई को उसके बलगम का नमूना जांच को लिया गया था। उन्होंने कहा,‘‘कोविड वार्ड में अब 60 मरीज हैं। पांच स्वस्थ हो गये हैं जबकि एक को नागपुर भेजा गया है। ’’

09 May, 20 04:45 PM

तेलंगाना पुलिस मास्क संबंधी नियमों के उल्लंघन को रोकने के वास्ते एक नई व्यवस्था लाएगी। पुलिस महानिदेशक एम महेंद्र रेड्डी ने ट्वीट किया, ‘‘तेलंगाना पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित फेस मास्क व्यवस्था लागू करने जा रही है।’’ देश में इसे अपनी तरह की पहली पहल करार देते हुए पुलिस महानिदेशक रेड्डी ने ट्वीट किया कि यह व्यवस्था शीघ्र ही हैदराबाद, साइबराबाद और रचकोंडा पुलिस आयुक्तालय क्षेत्रों में लागू हो जाएगी, उनके अंतर्गत हैदराबाद एवं उसके उपनगर आते हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘कंप्यूटर विजन और डीप लर्निंग टेकनिक (चेहरे की पहचान से जुड़ी कंप्यूटर की व्यवस्था) को शहरों में सीसीटीवी पर लगाया जा रहा है जो देश में अपनी तरह की पहली व्यवस्था है। ’’ रेड्डी ने कहा कि यह शीघ्र ही तीन आयुक्तालय क्षेत्रों--हैदराबाद, साइबराबाद और रचकोंडा में लागू होगी। तेलंगाना सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर रखना अनिवार्य कर दिया है। उसने बृहस्पतिवार को आदेश जारी किया कि जो इसका उल्लंघन करेगा उसे 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

09 May, 20 04:43 PM

तीन दवाओं को मिला कर किए गए पहले परीक्षण के निष्कर्षों के अनुसार कोविड-19 के लक्षण दिखने के सात दिनों के अंदर शुरू किए गए दो हफ्ते के इस विषाणु रोधी उपचार से रोगियों के ठीक होने की प्रक्रिया में सुधार आ सकता है और अस्पताल में रह कर इलाज कराने की मीयाद घट सकती है। ‘द लांसेट’ पत्रिका में छपे अध्ययन में हांगकांग के छह सरकारी अस्पतालों के 127 वयस्क सम्मिलित हुए और उन पर कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने में वायरस रोधी दवा की प्रभावक्षमता की जांच की गई। अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक उपचार में इंटरफेरोन बीटा-1बी, विषाणु रोधी दवा लोपिनाविर-रिटोनाविर और रिबाविरीन के संयोजन को शामिल किया गया। यह संयोजन लोपीनाविर-रिटोनाविर की तुलना में संक्रमण को कम करने में बेहतर साबित हुआ। उन्होंने तीसरे चरण में बृहद् परीक्षण की आवश्यकता पर बल दिया ताकि गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज में इन तीन दवाओं के संयोजन के प्रभाव की जांच की जा सके। उन्होंने कहा कि ये प्रारंभिक निष्कर्ष केवल हल्के बीमार लोगों के उपचार से निकाले गए। वैज्ञानिकों ने कहा कि लोपीनाविर-रिटोनाविर की तुलना में इन दवाओं के इलाज से सुधार अपेक्षाकृत ज्यादा दिखा ओर लोग कम समय तक अस्पतालों में रह सकते हैं।

09 May, 20 04:39 PM

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के सक्रिय संक्रमण के मामलों की संख्या 1800 है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''आज प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,800 है। कुल 1,399 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अपने घरों को जा चुके हैं।'' प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न प्रयोगशालाओं में 4,525 नमूनों जांच की गयी। पूल के माध्यम से से होने वाली जांच के तहत कल 334 पूल लगाये गये, जिनमें से 25 पूल पॉजिटिव निकले। उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्तर पर एक लाख 24 हजार 791 नमूने जांच किये गये। प्रदेश में त्रिस्तरीय चिकित्सकीय ढांचा तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत 53 हजार 459 बिस्तर की व्यवस्था कर ली गयी है। राजकीय एवं निजी चिकित्सा महाविद्यालयों के माध्यम से 24, 266 बिस्तरों का इंतजाम किया गया है जबकि चिकित्सा विभाग के अस्पतालों एवं अन्य जिन भवनों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है, वहां 29,193 बिस्तर हैं। प्रसाद ने बताया कि कुल 1,864 संक्रमितों को पृथक वार्ड में रखा गया है जबकि 8,722 लोगों को पृथक केंद्रों में रखा गया है। उन्होंने कहा कि उपचारित होने का देश का औसत लगभग 30 प्रतिशत है जबकि उत्तर प्रदेश में उपचारित होने का औसत 43 प्रतिशत है यानी प्रदेश में उपचारित लोगों का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

09 May, 20 04:38 PM

09 May, 20 04:36 PM

पर्यटन एवं होटल-कक्ष सेवा प्रदाता कंपनी महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड को मार्च 2020 में समाप्त पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 161.51 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। कंपनी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे साल भर पहले की समान तिमाही में 52.35 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन से प्राप्त उसका राजस्व 616.61 करोड़ रुपये रहा, जो साल भर पहले 634.59 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि मार्च 2020 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में उसे 134.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। हालांकि वित्त वर्ष 2018-19 में उसे 59.57 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी का परिचालन से प्राप्त राजस्व 2018-19 के 2,238.99 करोड़ रुपये की तुलना में 2,371.87 करोड़ रुपये रहा।

09 May, 20 04:36 PM

सिंगापुर में भारतीय मूल की 40 वर्षीय एक महिला को शनिवार को यहां की एक अदालत में पांच मामलों में आरोपित किया गया जिसमें आपराधिक बल प्रयोग का मामला भी शामिल है। उस पर कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क पहनने से इंकार करने और एक पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार करने का मामला भी है जिसने उसकी पहचान स्थापित करने का प्रयास किया। एक शॉपिंग मॉल में सात मई को हुई इस घटना के बाद कस्तुरी गोविंदसामी रत्नमस्वामी को गिरफ्तार किया गया। ‘द स्ट्रेट टाइम्स’ ने खबर दी कि सिंगापुर निवासी रत्नमस्वामी को घटना के बाद मानसिक स्थिति की जांच के लिए मानसिक स्वास्थ्य संस्थान (आईएमएच) में भर्ती कराया गया है। उसे शनिवार को अदालत ले जाया गया और पांच मामलों में आरोपित किया गया जिसमें किसी नौकरशाह से गाली-गलौच की भाषा का इस्तेमाल करना और आपराधिक बल प्रयोग करना शामिल है।

09 May, 20 04:36 PM

मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं, किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि वह ‘‘पूरी तरह स्वस्थ’’ हैं और किसी बीमारी से पीड़ित नहीं हैं। शाह ने बयान जारी कर कहा कि उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में अफवाह सोशल मीडिया के माध्यम से फैली। उन्होंने ट्वीटर पर बयान साझा करते हुए कहा, ‘‘मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।’’

09 May, 20 04:32 PM

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खत्म होने के बाद जब तक राज्य सरकारों के साथ बिजली अधिनियम पर विस्तार से चर्चा न कर ली जाए, तब तक इस कानून में प्रस्तावित संशोधन स्थगित रखें जाएं। इन संशोधनों पर पूर्व में की गई अपनी आपत्तियां दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित संशोधित विधेयक में राज्य बिजली नियामक आयोग का गठन तय करने की राज्य सरकार की शक्तियां खत्म करने की कोशिश है जो संविधान के संघीय सिद्धांतों के खिलाफ है। मोदी को लिखे पत्र में पलानीस्वामी ने कहा कि प्रस्तावित संशोधनों पर उनके तथा अन्य पक्षकारों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा करने की जरूरत है। इन संशोधनों पर बिजली मंत्रालय ने राज्य सरकारों से टिप्पणियां मांगी है। उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि सभी राज्य अभी कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से लड़ने में व्यस्त हैं और इस लिए प्रस्तावित संशोधनों पर विस्तारपूर्वक जवाब देने के लिए उन्हें कुछ समय चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संशोधित विधेयक के मसौदे के कुछ प्रावधानों से जनता को परेशानी भी हो सकती है, खासतौर से संकट के इस काल में। मेरा मानना है कि बिजली कानून में जल्दबाजी में ऐसे व्यापक संशोधन करने का यह उचित समय नहीं है।’’

09 May, 20 04:31 PM

अडाणी ट्रांसिमशन का बीते वित्त वर्ष (2019-20) की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 60 प्रतिशत घटकर 58.97 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि 185 करोड़ रुपये की राशि को एकबारगी बट्टे खाते में डालने की वजह से उसके मुनाफे में गिरावट आई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 146.7 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,317.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,569.16 करोड़ रुपये रही थी। पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 706.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 559.20 करोड़ रुपये रहा था।

09 May, 20 04:25 PM

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले शनिवार को सामने आए जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3,655 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि उदयपुर में 23, जयपुर में 20, अजमेर में 13, जोधपुर में छह, पाली में चार व चुरू व राजसमंद में दो-दो नये मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल मिलाकर 3,655 संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि, इनमें से कई लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। वहीं राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 103 है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 54 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 कोविड-19 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

09 May, 20 04:22 PM

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञों ने गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित सिविल अस्पताल का शनिवार को दौरा किया और कोविड-19 महामारी से मुकाबला करने में सबसे आगे खड़े चिकित्सकों और कर्मचारियों से मुलाकात की। शहर में कोविड-19 के मरीजों की मौत की दर साढ़े छह प्रतिशत है जो कि देश में इस बीमारी से होने वाली मौत की दर 3.3 प्रतिशत से लगभग दोगुनी है। एक अधिकारी ने बताया कि एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया और एम्स के चिकित्सा विभाग के डॉ. मनीष सोनेजा भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से शुक्रवार को यहां पहुंचे। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि दोनों वरिष्ठ डॉक्टर सिविल अस्पताल गये और कोविड-19 के मरीजों का इलाज और देखभाल कर रहे डॉक्टरों तथा नर्सों से मुलाकात कर उन्हें दिशा निर्देश दिए। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने भी अस्पताल में चिकित्साकर्मियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया था कि कोरोना वायरस मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को दिशा निर्देश देने के लिए विशेषज्ञों को भेजा जाये।

09 May, 20 04:22 PM

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 की वजह से निषिद्ध क्षेत्र के रूप में चिह्नित स्थानों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। प्रशासन ने इन निषिद्ध क्षेत्रों को दो जोन में बांटा है। पहले जोन में 24 स्थानों को रखा गया है जबकि दूसरे जोन में 20 स्थान है। जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमण का एक मरीज मिला है उसके 400 मीटर के दायरे को श्रेणी-प्रथम में, तथा जहां पर एक से अधिक मरीज मिले हैं, उस क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे को श्रेणी-द्वितीय में रखा गया है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया की निषिद्ध जोन-प्रथम में सेक्टर- 9, सेक्टर- 19, सेक्टर-20, सेक्टर-48, चोटपुर गग सेक्टर-63, ककराला गांव सेक्टर -80, सेक्टर- 82 स्थित केंद्रीय विहार-2, सेक्टर-93ए स्थित पार्श्वनाथ प्रेस्टीज सोसाइटी, सेक्टर-122, ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव व कुलेसरा गांव, चेरी काउंटी टेक जोन- 4, गांव चिपियाना, गांव जोनचना, गांव खंडेरा, गांव नट की मड़ैया, सलारपुर गांव, सीआईएसफ कैंप सूरजपुर, नोएडा के सेक्टर-7, सेक्टर- 137 में स्थित अजनारा डैफोडिल सोसाइटी, गांव तुगलपुर, गांव छपरौली सेक्टर-168 नोएडा, तथा दादूपुर गांव को शामिल किया गया है।

09 May, 20 04:22 PM

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब खरीदने के लिए अभी तक करीब 4.75 लाख ई-टोकन जारी किए हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। ई-टोकन व्यवस्था के तहत ग्राहकों को शराब खरीदने के लिए एक निर्धारित समय दिया जाता है ताकि शराब के ठेकों के बाहर लोगों की लाइन लगने से भौतिक दूरी के नियमों का उल्लंघन न हो। यह ई-टोकन पंजीकृत लोगों के मोबाइल फोन पर भेजा जाता है। शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतारें लगने और वहां लोगों के भौतिक दूरी के नियमों का पालन न करने के बाद बृहस्पतिवार को नई व्यवस्था शुरू की गई। दिल्ली सरकार ने शहर में शराब की करीब 200 दुकानों को खुलने की मंजूरी दी है। अधिकारी ने कहा, ‘‘सरकार ने बृहस्पतिवार शाम से लेकर अब तक लोगों को शराब खरीदने के लिए करीब 4.75 लाख टोकन जारी किए हैं।’’ जो लोग ई-टोकन पाना चाहते हैं, वे वेब लिंक www.qtoken.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं जहां उन्हें निजी जानकारी भरने के बाद शराब खरीदने के लिए निर्धारित समय आवंटित किया जाता है। ई-टोकन के लिए आवेदन देते समय लोगों को अपने मोबाइल नंबर तथा अन्य जानकारियों के साथ अपने इलाके में शराब की दुकान का पता भरना होता है।

09 May, 20 04:16 PM

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि चेन्नई में फंसे मणिपुर के कम से कम 1,200 लोगों को एक विशेष ट्रेन से वापस लाया जाएगा जो 12 मई को असम की सीमा से लगते जिरिबाम पहुंचेगी। उन्होंने शुक्रवार रात एक वीडियो संदेश में कहा कि ट्रेन चेन्नई से शनिवार को रवाना होगी। सिंह ने कहा कि विशेष बसों में जिरिबाम से उन्हें लगभग 200 किलोमीटर दूर इम्फाल लाया जाएगा, जहां उन सभी को स्थानीय विधायकों और अन्य संगठनों की सहायता से स्कूलों तथा कॉलेजों में स्थापित संस्थागत पृथकवास केंद्रों में रहना होगा। उन्होंने कहा कि चेन्नई से रवाना होने से पहले उन सबकी पूर्ण चिकित्सा जांच होगी और जिरिबाम पहुंचने के बाद उन सबको थर्मल स्क्रीनिंग सहित कई तरह की जांच से गुजरना होगा। सिंह ने कहा कि प्रवासियों को लेकर दो अन्य ट्रेन क्रमशः 12 मई और 14 मई को पंजाब तथा चंडीगढ़ से प्रस्थान करेंगी।

09 May, 20 04:16 PM

महाराष्ट्र सरकार ने रमेश भारमल को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा संचालित मुंबई के सायन स्थित लोकमान्य तिलक महानगरपालिका सर्वसाधारण अस्पताल का निदेशक और डीन नियुक्त किया है। गौरतलब है कि हाल ही में इस अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण से मरे लोगों के वार्ड में रखे शवों के बीच कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा था। इस पर काफी हंगामा हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल के डीन प्रमोद इंगले का तबादला कर दिया गया था और अतिरिक्त प्रभार मोहन जोशी को सौंपा गया था। सरकार की ओर से पांच मई को जारी आदेश के अनुसार, जोशी अब बीएमसी द्वारा संचालित नैय्यर अस्पताल के डीन होंगे। आदेश के अनुसार, प्राजक्ता लावणगरे दोनों अस्पतालों की समन्यवक के रूप में काम करेंगी। भारमल पहले नैय्यर अस्पताल के डीन थे।

09 May, 20 04:15 PM

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि पारंपरिक रूप से अनुशासित रहने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र, कोरोना वायरस प्रबंधन के प्रतिमान के रूप में उभरा है और समग्र देश को उसका अनुकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आठ पूर्वोत्तर राज्य- सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा और असम लॉकडाउन से संबंधित दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन कर रहे हैं। सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, “परंपरा और जीवनशैली से, पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोग सभ्य एवं अनुशासित हैं। इसलिए उनके लिए लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करना आसान है। वहां लॉकडाउन से संबंधित दिशा-निर्देशों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने में कोई समस्या नहीं है।” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के छह साल के शासन के भीतर, पूर्वोत्तर क्षेत्र पूरे देश के लिए विकास के प्रतिमान के तौर पर उभरा है। मंत्री ने कहा, “इसी तरह, कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान पूरा पूर्वोत्तर समग्र देश के लिए अनुकरणीय प्रतिमान बन गया है।” उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग इन दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं, वह प्रशंसनीय है। सिंह ने कहा कि आठ पूर्वोत्तर राज्यों में से पांच अब इस घातक विषाणु से मुक्त हैं और सिक्किम में कोई मामला सामने नहीं आया है।

09 May, 20 03:57 PM

मथुरा जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 45 हो गई है। संक्रमण के नए मामलों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। ये सभी लोग अपने-अपने परिवार में किसी न किसी सदस्य के पहले संक्रमित पाए जाने के चलते वृन्दावन के कृष्णा कुटीर में पृथक-वास में रह रहे थे। उन्हें अब अस्पताल के पृथक-वास वार्ड में भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अलीगढ़ के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के पांच व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी लोग पुराने शहर के संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्र (हॉटस्पॉट) के रहने वाले हैं जहां कई लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिले में अब संक्रमित लोगों की कुल संख्या 45 हो गई है।

09 May, 20 03:57 PM

मालदीव में फंसे भारतीयों को लेकर नौसेना के पोत के यहां पहुंचने से पहले एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने शनिवार को कहा कि 400 से अधिक केरलवासी और देश के अन्य हिस्सों के लोगों की वापसी पर उनके यहां सुरक्षित पृथक-वास के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। कोविड-19 लॉकडाउन के कारण दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय नौसेना के ‘ऑपरेशन समुद्र सेतु’ में भाग ले रहा ‘आईएनएस जलाश्व’ शुक्रवार रात 698 भारतीय नागरिकों को लेकर माले बंदरगाह से कोच्चि के लिए रवाना हो चुका है। इसके यहां रविवार को पहुंचने की संभावना है। कोविड-19 के प्रकोप के बीच लागू लॉकडाउन के दौरान यह भारतीय नौसेना का पहला देश वापसी अभियान है। पुलिस महानिरीक्षक विजय सखारे ने कहा कि जहाज से यात्रा कर रहे 431 लोग केरल के हैं। बाकी यात्री तमिलनाडु समेत देश के अन्य हिस्सों से हैं। तमिलनाडु के 132 नागरिक इनमें शामिल हैं। गोवा, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और लक्षद्वीप समेत अन्य राज्यों के लोग भी इस पोत पर सवार हैं।

09 May, 20 03:46 PM

प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को बताया कि धन शोधन के एक मामले से जुड़ी जांच के तहत उसने कांग्रेस द्वारा प्रमोटेड एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और उसके नेता मोती लाल वोरा की 16.38 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है। ईडी ने बताया कि जो संपत्ति जब्त की जा रही है उसमें मुंबई स्थित एक नौ मंजिला भवन शामिल है, जिसमें दो बेसमेंट हैं और वह 15,000 वर्ग मीटर में बना हुआ है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अपराध के धन से अर्जित 16.38 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति जब्त की गई है। धन शोधन निषेध कानून के तहत प्रमोटेड एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और उसके अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मोती लाल वोरा के खिलाफ जब्ती का प्रोविजनल आदेश जारी हुआ है।

09 May, 20 03:32 PM

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अपना योगदान देने के लिए बढ़-चढ़ कर काम कर रहे डाक विभाग ने 25,000 जांच किट महज सात घंटे में लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई से प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचाई। इलाहाबाद डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक संजय डी. आखाड़े ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) से कोरोना वायरस की जांच करने वाली 25,000 किट शुक्रवार को प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज पहुंचाई जानी थी। उन्होंने बताया कि जांच किट को कोल्ड स्टोरेज में रखना होता है और 24 घंटे के भीतर इसे गंतव्य तक पहुंचाना आवश्यक है क्योंकि इसे थर्माकोल के बक्से में बर्फ के बीच रखकर पैक किया जाता है। लखनऊ में वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने इसे गंतव्य तक पहुंचाने का जिम्मा लेते हुए 25,000 जांच किट दिन में 11 बजे बुक कीं। आखाड़े ने बताया कि डाक विभाग के आरटीएन (रोड ट्रैवेल नेटवर्क) से इन किटों को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। यहां किट पहुंचते ही डाक निरीक्षक को शाम सात बजे ड्यूटी पर बुलाकर रात आठ बजे एमएलएन मेडिकल कालेज की डाक्टर मोनिका को ये किट सौंपी गई। उल्लेखऩीय है कि प्रयागराज में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 17 पहुंच चुकी है जिनमें से एक मरीज की हाल ही में मौत हो गई।

09 May, 20 03:29 PM

तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बारे में झूठ बोल रहे हैं कि पश्चिम बंगाल सरकार ट्रेनों को राज्य में पहुंचने की इजाजत नहीं दे रही है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब और तेलंगाना से प्रवासियों को लाने के लिए आठ ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि हैदराबाद से मालदा के लिए प्रथम ट्रेन शनिवार को रवाना होगी। शाह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा कि केंद्र ने दो लाख से अधिक प्रवासियों के अपने गृह राज्य लौटने की व्यवस्था की है, लेकिन इसमें राज्य से उम्मीद के मुताबिक सहयोग नहीं मिल रहा है। तृणमूल कांग्रेस सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार झूठ बोल रही है, विभिन्न राज्यों से लोगों को लाने के लिए आठ ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है। यह कहना सही नहीं है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रवासियों को लौटने की इजाजत नहीं दे रही हैं। 16 प्रवासियों की (महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पटरियों पर) मौत हो गई, क्या रेल मंत्री इसकी जिम्मेदारी लेंगे।’’ सांसद ने कहा कि योजना के मुताबिक अभी 31,224 लोग पश्चिम बंगाल लौटेंगे, जिनमें से 17,211 लोग हैदराबाद से लौटेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार हमारी मुख्यमंत्री को परेशान करना चाहती है और राज्य में राजनीतिक फायदा हासिल करना चाहती है। ’’

09 May, 20 03:22 PM

नेपाल में कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आए हैं जिससे देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। नेपाल उन देशों में शामिल हैं जहां जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों की संख्या कम है। नए मामलों में तीन महिलाएं और चार पुरुष हैं जिनकी उम्र 17 से 65 वर्ष के बीच है। महिलाएं उदयपुर जिले से हैं जबकि तीन पुरुष कपिलवस्तु जिले के और एक परसा जिले का है। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब संक्रमण के मामलों की संख्या 109 तक पहुंच गई है। इसने बताया कि अब तक इस बीमारी से 30 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

09 May, 20 03:17 PM

गुजरात के राजकोट से एक विशेष ट्रेन से शनिवार दोपहर बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचे मजदूरों ने कहा कि उनके रेल टिकट के पैसे लिए गए हैं। ट्रेन 1,176 लोगों को लेकर बलिया पहुंची। मजदूरों का कहना है कि गुजरात पुलिस ने यात्रा के लिए उनसे रेल टिकट के रूप में 725 रुपये वसूल किए हैं। हालांकि जिलाधिकारी ने ऐसी किसी बात की जानकारी होने से इनकार किया है। जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बताया कि गुजरात के राजकोट से श्रमिक विशेष ट्रेन शनिवार दोपहर बलिया रेलवे स्टेशन पहुंच गई। उन्होंने बताया कि ट्रेन में राजकोट से 1,176 श्रमिक आये, जिनमें 420 श्रमिक बलिया जिले के तथा शेष श्रमिक प्रयागराज , फतेहपुर , हरदोई , महराजगंज , कुशीनगर और इटावा आदि जिलों के हैं। शाही ने बताया कि बलिया पहुंचने के बाद सभी श्रमिकों का नाम सूचीबद्ध करने के साथ ही उनकी चिकित्सकीय जांच कराई गई। इसके बाद उन्हें खान-पान सामग्री, पानी की बोतल एवं मास्क मुहैया कराकर राज्य सड़क परिवहन निगम की 55 बसों से उनके गन्तव्य के लिए रवाना कर दिया गया। इस बीच,राजकोट से आये श्रमिकों ने कहा कि यात्रा के लिये उनसे 725 रुपये किराया लिया गया है। एक श्रमिक राजेश पाल ने कहा कि गुजरात पुलिस ने उनसे यह वसूली की है । श्रमिकों ने अपने टिकट भी दिखाए। इस संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी शाही ने कहा कि वह किराये को लेकर कोई जानकारी नही दे सकते ।

09 May, 20 03:16 PM

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 13 कर्मी शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिनमें अधिकतर दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा इकाई से जुड़े हैं। अधिकारियों ने बताया कि 1.62 लाख कर्मियों वाले इस बल में कोरोना वायरस के 48 सक्रिय मामले हो गए हैं। पिछले दो दिन में इसके दो कर्मियों की इस वायरस से मौत हो गई। कोरोना वायरस के 48 सक्रिय मामलों में 31 दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में लगे कर्मियों से संबंधित हैं और 13 मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सुरक्षा में तैनात कर्मियों से संबंधित हैं। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में लगी इकाई में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक दस मामले सामने आए हैं। सीआईएसएफ के कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में दिल्ली हवाईअड्डे पर तीन, अहमदाबाद हवाईअड्डे के दो, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के तीन और एक मामला ग्रेटर नोएडा में वीआईपी सुरक्षा में तैनात इकाई में भी सामने आया है। यह बल देश में नागरिक हवाईअड्डों (वर्तमान में 63) और एयरोस्पेस एवं परमाणु क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में भी तैनात है। अर्धसैनिक बलों में अब कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 540 से अधिक हो गए हैं और पांच कर्मियों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इन बलों में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी शामिल हैं।

09 May, 20 02:50 PM

ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) के भाजपा पार्षदों ने कोविड-19 राहत कोष में योगदान देने से इनकार किया है। उनका कहना है कि महाराष्ट्र के ठाणे शहर में नगर निकाय के मामलों में पारदर्शिता नहीं है। महापौर नरेश म्हस्के की अपील के बाद अन्य दलों के पार्षदों ने कोष में पांच लाख रुपये का योगदान दिया है। महापौर को लिखे पत्र में भाजपा नेता संजय वाघुले ने आरोप लगाया है कि महानगरपालिका की कोविड-19 संबंधी राहत गतिविधियों में कोई पारदर्शिता नहीं है इसलिए पार्टी के पार्षद टीएमसी के कोविड-19 कोष में कोई योगदान नहीं देंगे। उन्होंने दावा किया कि पालक मंत्री एकनाथ शिंदे की तरफ से 1,000 बेड वाले कोविड-19 उपचार केंद्र पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक में भाजपा पार्षदों को नहीं बुलाया गया था। इस बीच, महापौर ने लिखित में कहा कि भाजपा ने कोविड-19 के लिए राहत कोष बनाने के विचार को समर्थन दिया था और अब वह इससे पीछे हट रही है। टीएमसी के 131 पार्षदों के सदन में भाजपा के 23 पार्षद हैं।

09 May, 20 02:50 PM

विशाखापत्तनम के एक कारखाने से गैर रिसाव की घटना की जांच के लिए आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा पांच सदस्यीय दल के गठन के एक दिन बाद तेलगू देशम पार्टी के अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में पड़ताल के लिए वैज्ञानिकों की एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का आग्रह किया। तेदेपा अध्यक्ष नायडू ने मोदी को लिखे पत्र में विशाखापत्तनम के पास प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली फैक्टरी से स्टाइरीन गैस के रिसाव की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार के त्वरित कदमों की प्रशंसा की। नायडू ने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री विषैली गैस के रिसाव की परिस्थितियों की जांच के लिए वैज्ञानिकों की एक विशेषज्ञ समिति बनाएं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना के स्वास्थ्य संबंधी प्रभाव को समझने के लिए विस्तृत जांच जरूरी है। नायडू के अनुसार कंपनी का दावा है कि केवल स्टाइरीन गैस का रिसाव हुआ लेकिन अन्य जहरीली गैसों के रिसने की भी विरोधाभासी खबरें हैं।

09 May, 20 02:49 PM

विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए केंद्र सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत एअर इंडिया की दो उड़ानों में दुबई से करीब 359 लोगों को शनिवार सुबह यहां लाया गया। यात्रियों में तिरुनेलवली की एक महिला भी थी जिसके पति की दुबई में मौत हो गई थी। विमान में उसके पति का शव भी लाया गया। भारतीय महावाणिज्य दूतावास की ओर से जारी मृत्यु प्रमाण-पत्र के मुताबिक 36 वर्षीय शख्स की मौत “दिल का दौरा पड़ने और मस्तिष्क के निष्क्रिय हो जाने” की वजह से हुई। यहां हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद, महिला एक एंबुलेंस में अपने पति का शव लेकर दक्षिणी जिले के सेनगोट्टई रवाना हो गई। ग्रेटर चेन्नई निगम और हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि पहले विमान में 28 महिलाओं एवं तीन बच्चों समेत 182 लोग पहुंचे वहीं दूसरे विमान में 177 लोग (138 पुरुष और 39 महिला) थे तथा ये दोनों उड़ानें आज तड़के यहां पहुंची। फंसे हुए लोग तमिलनाडु के रहने वाले हैं और वे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में काम कर रहे थे। शुक्रवार की रात मलेशिया के कुआलालंपपुर से एक विमान करीब 200 यात्रियों को लेकर तिरुचिरापल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचा। उनके आगमन पर, हवाईअड्डे पर विशेष रूप से स्थापित कोविड-19 कियोस्क में कोरोना वायरस की जांच के लिए उनके नाक एवं गले से स्वाब नमूने लिए गए।

09 May, 20 02:34 PM

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने शनिवार को देश में आपातकाल के संदर्भ में संशोधनों को मंजूरी दे दी जिनसे उन्हें और सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त अधिकार मिलेंगे। सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस प्रकोप से निपटने के लिए ये अधिकार जरूरी हैं। एक अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने संशोधनों की निंदा करते हुए कहा हे कि सरकार ने वैश्विक महामारी का इस्तेमाल ‘सुधार बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि मिस्र के अत्याचारपूर्ण आपातकालीन कानून का विस्तार करने के लिए’ किया है। नये संशोधन राष्ट्रपति को वायरस से निपटने के लिए स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद करने तथा विदेशों से लौटने वालों को पृथक-वास में भेजने जैसे कदम उठाने के अधिकार देते हैं। साथ ही इन संशोधनों से सार्वजनिक एवं निजी सभाओं, प्रदर्शनों, समारोहों और अन्य तरह के समागमों को प्रतिबंधित करने के विस्तृत अधिकार भी मिलते हैं।

09 May, 20 02:22 PM

अपने गृह राज्य भेजे जाने की मांग कर रहे सैकड़ों गुस्साए प्रवासी मजदूरों की शनिवार को गुजरात में सूरत जिले के मोरा गांव में पुलिस से झड़प हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि हजीरा औद्योगिक शहर के समीप मोरा गांव में सैकड़ों मजदूरों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। उन्होंने पुलिस के वाहनों पर पथराव किया। इसके बाद 40 से अधिक मजदूरों को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने मांग की कि जिला प्रशासन उन्हें उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा समेत अन्य राज्यों में उनके गृह नगर भेजने की व्यवस्था करे। अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर मजदूर हजीरा में औद्योगिक इकाइयों में काम करते हैं और मोरा गांव में रहते हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

09 May, 20 02:18 PM

कर्नाटक में कोविड-19 के 36 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 789 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार दोपहर की स्थिति रिपोर्ट में कहा, “कल शाम से आज दोपहर तक संक्रमण के 36 नये मामले सामने आए हैं..आज की तारीख तक कोविड-19 के 789 मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें 30 मरीजों की मौत और स्वस्थ हुए 379 लोग शामिल हैं।” इन 36 नये मामलों में 12 बेंगलुरु शहरी, सात उत्तर कन्नड़ के भटकल, दावणगेरे से पांच, दक्षिण कन्नड़ के बंतावल, चित्रदुर्गा और बीदर से तीन-तीन मामले और तुमकुरु और विजयपुरा से सामने आया एक-एक मामला शामिल है। ज्यादातर संक्रमित पहले से संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में आए लोग हैं जबकि तीन हाल में अहमदाबाद गए थे, दो बेंगलुरु के निषिद्ध क्षेत्रों से हैं और एक व्यक्ति किसके संपर्क में आया, यह पता लगाया जा रहा है।

09 May, 20 01:48 PM

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गौतम बुद्ध नगर जिले में रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई और इसके साथ ही इस संक्रमण से मारे गए जिले के लोगों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। हालांकि गाजियाबाद के एक अन्य संक्रमित व्यक्ति की मौत भी नोएडा में उपचार के दौरान हुई थी। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के निदेशक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि नोएडा में सेक्टर 66 के मामूरा गांव में रहने वाला 65 वर्षीय व्यक्ति गलगोटिया यूनिवर्सिटी में पृथक-वास में रह रहा था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, लेकिन जब उसकी जांच की गई तो वह मृत पाया गया। डॉ गुप्ता ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले कोविड-19 से संक्रमित यह दूसरे व्यक्ति की मौत है। उन्होंने बताया कि इससे पहले नोएडा के सेक्टर 22 में रहने वाले एक व्यक्ति की शुक्रवार सुबह संक्रमण के कारण मौत हो गई थी। इससे चार दिन पहले सेक्टर 137 स्थित फ्लिक्स अस्पताल में उपचार के दौरान गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।

09 May, 20 01:47 PM

मथुरा जनपद में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित (हॉटस्पॉट) क्षेत्र मनोहर पुरा में संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति का 20 वर्षीय बेटा भी शुक्रवार शाम को संक्रमित पाया गया। युवक पिछले आठ दिन से वृन्दावन के पृथक-वास केंद्र में था। जिले में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इस स्थिति को संभालने के लिए संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर जांच के लिए लोगों के नमूने एकत्र किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वृदान्वन के पृथक-वास केंद्र से संक्रमित युवक को कोविड-19 अस्पताल में पृथक-वास में रखा गया है। उसने बताया कि जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है।

09 May, 20 01:46 PM

फिरोजाबाद जनपद के लाइनपार थाना क्षेत्र स्थित छारबाग में स्थानीय लोगों ने कोरोना वायरस के मरीज की मौत के बाद उसके शव को लेकर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों तथा परिवार के लोगों का सड़क पर उतर कर विरोध किया। स्थानीय लोगों ने शव को छारबाग से ले जाने की मांग की और जमकर नारेबाजी की। बाद में वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और शुक्रवार देर रात्रि शव को यमुना किनारे ले जाकर उसकी अंत्येष्टि की गई। थाना रसूलपुर के प्रेम नगर डाकबंगला निवासी 33 वर्षीय मनोज कुमार चक की संक्रमण के कारण शुक्रवार को मौत हो गई थी। चक के परिजनों के साथ स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस देर शाम छारबाग स्थित स्वर्ग आश्रम पर अंत्येष्टि के लिए पहुंची। इसकी जानकारी मिलने पर लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गए ।

09 May, 20 01:46 PM

दक्षिण मुंबई में शुक्रवार देर रात 27 वर्षीय शख्स ने गंडासे से हमला कर दो पुलिस अधिकारियों और एक कॉन्स्टेबल को घायल कर दिया। मरीन ड्राइव थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मृत्युंजय हीरेमथ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ब्रीच कैंडी के समीप सिल्वर ओक्स एस्टेट के निवासी करण प्रदीप नायर ने देर रात करीब डेढ़ बजे रोज की तरह ‘नाकाबंदी’ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि मरीन ड्राइव पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को कंधे तथा हाथों में चोटें आई हैं और उन्हें राज्य सरकार के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हीरेमथ ने बताया, ‘‘जब हमारे पुलिसकर्मियों ने प्राणसुखलाल माफतलाल हिंदू स्वीमिंग बाथ एंड बोट क्लब के समीप एक बड़े गंडासे के साथ एक व्यक्ति को आते हुए देखा तो उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की। वह भागने लगा और उन्होंने उसका पीछा किया। जब उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने उन पर हमला कर दिया।’’

09 May, 20 01:45 PM

प्रतापगढ़ जिले में नगर थाना कोतवाली क्षेत्र के दहिलामऊ में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में घायल हुए भू-माफिया की उपचार के दौरान प्रयागराज में मौत हो गयी। पुलिस उपाधीक्षक नगर अभय पाण्डेय ने बताया कि राम प्रसाद पाण्डेय (30) और सर्वेश तिवारी (34) मिलकर प्रॉपर्टी का कार्य करते थे। दहिलामऊ की एक विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया और गोलीबारी हुई। इस दौरान दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए । जिला चिकित्सालय ने सभी घायलों को प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया था, जहां पाण्डेय की शुक्रवार शाम उपचार के दौरान मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने दोनों पक्षों के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया है।

09 May, 20 01:44 PM

चित्रकूट जिले में मऊ थाना क्षेत्र के जोरवारा गांव में सड़क हादसे में बाइक सवार एक किसान की मौत हो गयी है। मऊ के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुभाषचन्द्र चौरसिया ने शनिवार को कहा, "जोरवारा गांव का किसान घनश्याम (45) शुक्रवार शाम बाइक से लालता रोड से वापस अपने गांव लौट रहा था। तभी गांव में पेट्रोल पंप के नजदीक एक चौपहिया वाहन ने उसकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।" उन्होंने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन और उसके चालक को पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच आरंभ कर दी गयी है।

09 May, 20 01:44 PM

लॉकडाउन के कारण मध्यप्रदेश में फंसे 360 से अधिक कश्मीरी विद्यार्थियों को शनिवार दोपहर को भोपाल से वातानुकूलित बसों द्वारा वापस कश्मीर रवाना किया जायेगा। जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में फंसे 365 कश्मीरी विद्यार्थियों को भोपाल से शनिवार दोपहर बाद 18 एसी बसों से रवाना किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों को फिलहाल भोपाल के बाहरी इलाके गांधीनगर में स्थित एक निजी स्कूल में ठहराया गया है। भोपाल के जिलाधिकारी तरुण पिथोड़े और अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार रात को इस स्कूल का दौरा कर विद्यार्थियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सूत्रों ने बताया कि कश्मीरी विद्यार्थियों का एक समूह इन्दौर से भी रवाना होगा। गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्वियज सिंह ने हाल ही में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश में फंसे लगभग 400 कश्मीरी छात्रों को उनके घर भेजने के लिए जरुरी व्यवस्था करने का आग्रह किया था।

09 May, 20 01:21 PM

गुवाहाटी में रिजनल डेंटल कॉलेज की एक छात्रा के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद असम में संक्रमितों की कुल संख्या 59 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को यह जानकारी दी। छात्रा की जांच रिपोर्ट शुक्रवार रात को आई जिससे बृहस्पतिवार से लेकर अब तक गुवाहाटी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। इससे पहले शहर में केवल एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। सरमा ने कहा, ‘‘यह मुश्किल वक्त है। मेरी जिम्मेदारी सभी पर ध्यान देने की है। सरकार के सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए रिजनल डेंटल कॉलेज में संक्रमित पाई गई लड़की से मुलाकात की और उसे अच्छे तरीके से देखभाल का आश्वासन दिया।’’ उन्होंने कॉलेज के अन्य छात्रों से न घबराने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया। एक अधिकारी ने बताया कि इस लड़की की गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) की परास्नातक की उस छात्रा के संपर्क में आने के बाद जांच की गई जो बृहस्पतिवार को संक्रमित पाई गई थी। बृहस्पतिवार को यहां बी बरुआ कैंसर अस्पताल में 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई थी जिसके बाद जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी।

09 May, 20 01:21 PM

विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए केंद्र सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत एअर इंडिया की दो उड़ानों में दुबई से करीब 359 लोगों को शनिवार सुबह यहां लाया गया। यात्रियों में मदुरै की एक महिला भी थी जिसके पति की दुबई में मौत हो गई थी। विमान में उसके पति का शव भी लाया गया और वह अपने पति के शव के साथ यहां से सड़क मार्ग से मदुरै रवाना हो गईं। ग्रेटर चेन्नई निगम और हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि पहले विमान में 28 महिलाओं एवं तीन बच्चों समेत 182 लोग पहुंचे वहीं दूसरे विमान में 177 लोग (138 पुरुष और 39 महिला) थे तथा ये दोनों उड़ानें आज तड़के यहां पहुंची। फंसे हुए लोग तमिलनाडु के रहने वाले हैं और वे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में काम कर रहे थे। शुक्रवार की रात मलेशिया के कुआलालंपपुर से एक विमान करीब 200 यात्रियों को लेकर तिरुचिरापल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचा। उनके आगमन पर, हवाईअड्डे पर विशेष रूप से स्थापित कोविड-19 कियोस्क में कोरोना वायरस की जांच के लिए उनके नाक एवं गले से स्वाब नमूने लिए गए।

09 May, 20 12:50 PM

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर बैठक की

दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उत्तर-पूर्वी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की।

09 May, 20 12:48 PM

वंदे भारत मिशन के तहत आज कई भारतीय मलेशिया से भारत आएंगे

वंदे भारत मिशन के तहत आज कई भारतीय मलेशिया से भारत आएंगे। फ्लाइट पकड़ने से पहले कुआलालम्पुर इंटरनैशनल एयरपोर्ट पहुंचने पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।

09 May, 20 12:45 PM

कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 789 हुई

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कर्नाटक में कोरोना वायरस के 36 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 789 है इसमें डिस्चार्ज हो चुके 379 मामले और 30 मौतें शामिल हैं। 

09 May, 20 12:13 PM

महाराष्ट्र पुलिस के 714 सिपाही कोरोना संक्रमित, 5 मौतें

महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, राज्य में 714 पुलिसकर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव ​आया है, इनमें से कोरोना के 648 मामले सक्रिय हैं, 61 लोग ठीक हो चुके हैं और 5 मौतें हुई हैं। लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमले की 194 घटनाएं हुई हैं और इसके लिए 689 आरोपिय

09 May, 20 12:11 PM

कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का काम दोबारा शुरू

उत्तर प्रदेश: लॉकडाउन के बीच अनुमति मिलने के बाद कानपुर मेट्रो का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है। 

09 May, 20 11:25 AM

महाराष्ट्र शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला- शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए स्कूल फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी

महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि इस शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए स्कूल फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। माता-पिता को शैक्षणिक वर्ष 2019-20 की बाकी फीस देने और 2020-21 की फीस का भुगतान एक बार में करने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए, उन्हें मासिक/तिमाही भुगतान के विकल्प दिए जाने चाहिए। 

09 May, 20 11:20 AM

AIIMS के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने अहमदाबाद के डॉक्टरों से की मुलाकात

गुजरात: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में डॉक्टरों से मिलकर कर उन्हें कोरोना वायरस के इलाज पर सलाह दी।

09 May, 20 10:28 AM

एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गैस लीकेज की घटना की जांच के लिए लिखा पत्र

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विशाखापत्तनम में हुई गैस लीकेज की घटना की जांच के लिए वैज्ञानिक विशेषज्ञों की एक समिति का गठन करने की मांग की है।

09 May, 20 10:08 AM

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मरीजों के लिए रिवाइज्ड डिस्चार्ज पॉलिसी की जारी

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना मरीज़ों के लिए संशोधित (रिवाइज्ड)  डिस्चार्ज पॉलिसी जारी की है।  

09 May, 20 09:44 AM

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या, 3,636 हुई

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आए हैं इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,636 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 103 है। 

09 May, 20 09:05 AM

भारत में कोरोना से 1,981मौतें, कुल मरीजों की संख्या 59,662

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के 3,320 और मामले सामने आए हैं और 95 मौतें हुई हैं। भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 59,662 हो गई है, इसमें 39,834 सक्रिय मामले हैं। 17,847 ठीक हो चुके हैं। 1,981 लोगों की कोविड-19 की वजह से देश में मौत हो गई है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सबिहार में कोरोनादिल्ली में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोनाराजस्थान में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार