Aaj ki Taja Khabar: भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 15413 मामले सामने आए, कुल मामले चार लाख के पार

By विनीत कुमार | Published: June 21, 2020 07:40 AM2020-06-21T07:40:09+5:302020-06-21T21:32:06+5:30

aaj ki taja khabar live update 21 june hindi samachar news in hindi today coronavirus lockdown and yoga day | Aaj ki Taja Khabar: भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 15413 मामले सामने आए, कुल मामले चार लाख के पार

कोरोना लाइव अपडेट, ताजा खबरें

कोरोना संकट के बीच आज दुनिया भर में योग दिवस मनाया गया। वहीं, रविवार को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण भी था। दूसरी ओर सरकार ने कम गुणवत्ता वाले आयात, विशेषकर चीन से आने वाले उत्पादों पर अंकुश लगाने और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों से सस्ते आयात की सूची, उनकी घरेलू कीमत और यदि कोई कर हानि हो तो उनका ब्यौरा मांगा है। बहरहाल,देश में रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 15,413 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या चार लाख से अधिक हो गई है। वहीं 306 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 13,254 पर पहुंच गई। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। भारत में आठ दिन पहले संक्रमितों की संख्या तीन लाख थी, जो अब बढ़कर 4,10,461 हो गई है।

तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।

LIVE

Get Latest Updates

09:27 PM

भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 15,413 मामले सामने आए

देश में रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 15,413 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या चार लाख से अधिक हो गई है। वहीं 306 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 13,254 पर पहुंच गई। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। भारत में आठ दिन पहले संक्रमितों की संख्या तीन लाख थी, जो अब बढ़कर 4,10,461 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले 100 से एक लाख तक पहुंचने में 64 दिन लगे। अगले 15 दिन में इनकी संख्या दो लाख हो गई थी। उसके अगले दस दिन में कुल मामलों की तादाद तीन लाख के पार हो गई थी।

09:26 PM

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 35 नये मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार को आयी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में 35 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 19 हो चुकी है। यहां के विभिन्न अस्पतालों से उपचार कराकर ठीक हुए 69 लोगों को छुट्टी दी गई। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को कोविड-19 कि आई जांच रिपोर्ट में 35 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ने बताया कि अब जनपद में कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1,347 हो गई है।

09:26 PM

बंगाल में कोविड-19 से 15 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 555 हुई

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर रविवार को 555 हो गई जबकि 441 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 13,531 पहुंच गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि इस महामारी से जिन 15 और लोगों की मौत हुई है, वे अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। इसके अनुसार रविवार को 432 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और यह 59 प्रतिशत से अधिक हो गई है। राज्य में शनिवार से 10,549 नमूनों की जांच की गई है।

09:26 PM

सरकार ने चीन के सस्ते, घटिया आयात पर काबू के लिए उद्योगों से उत्पादों की सूची मांगी: सूत्र

सरकार ने कम गुणवत्ता वाले आयात, विशेषकर चीन से आने वाले उत्पादों पर अंकुश लगाने और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों से सस्ते आयात की सूची, उनकी घरेलू कीमत और यदि कोई कर हानि हो तो उनका ब्यौरा मांगा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय में हाल में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में चीन के आयात पर निर्भरता खत्म करने और आत्म निर्भर भारत को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई। एक सूत्र ने बताया कि उद्योगों से चीन से आयातित कुछ सामानों और कच्चे माल पर टिप्पणी और सुझाव देने के लिए कहा गया है।

09:26 PM

देश में कोविड-19 के 90 फीसदी मामले विदेश से लौटे लोगों से संबंधित, अधिकतर भारत से आए : नेपाल

नेपाल ने रविवार को कहा कि देश में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 90 फीसदी मामले विदेश से लौटे प्रवासी श्रमिकों से संबंधित हैं, जिनमें से अधिकतर भारत से वापस आए लोग हैं। नेपाल में रविवार को संक्रमण के 421 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 9,026 तक पहुंच चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 77 जिलों में से 75 में कोविड-19 का संक्रमण फैल चुका है।

09:25 PM

प्रयागराज में कोरोना वायरस से और 11 व्यक्ति संक्रमित, कुल संख्या 189 पहुंची

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार को कोरोना वायरस से और 11 व्यक्ति संक्रमित पाए गए, जिससे यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 189 पहुंच गई। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेयी ने बताया कि रविवार को प्रयागराज में और 11 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिनमें छह व्यक्ति गोविंदपुर के निवासी हैं और ये सभी कोरोना संक्रमित पाए गए डॉक्टर गणेश प्रसाद के संपर्क में आए थे।

09:25 PM

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 133 नए मामले सामने आए

केरल में रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 133 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,170 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को संक्रमित पाए गए लोगों में से 80 लोग विदेश से लौटे हैं जबकि 43 लोग देश के दूसरे राज्यों से आए हैं। राज्य के नौ निवासी अपने संपर्क में आए लोगों के कारण संक्रमण की चपेट में आ गए। एक स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित पाया गया है।

09:25 PM

दिल्ली में कोविड-19 के 3,000 नए मामले, और 63 लोगों की मौत : अधिकारी

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को और 3,000 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के मामले 60,000 के करीब पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि शहर में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 2,175 लोग की मौत हुई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में तीन हजार या उससे ज्यादा कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 3,630 नए मामले सामने आए थे, वहीं शुक्रवार को 3,137 नए मामले आए।

06:17 PM

पाकिस्तान में मृतकों का आंकड़ा साढ़े तीन हजार के पार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद रविवार को साढ़े तीन हजार के पार चली गई। वहीं, सिंध प्रांत की सरकार के प्रवक्ता मुर्तज़ा वाहब के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वाहब की जांच रिपोर्ट शनिवार को आई थी। उन्हें खुद को घर में पृथक कर लिया है। 'द न्यूज़ इंटरनेशनल' ने वाहब के हवाले से कहा कि उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिख रहा और वह ठीक महसूस कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 4,951 नए मामले सामने आए। इस दौरान 119 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 3,501 हो गया है।

02:47 PM

महाराष्ट्र पुलिस में 88 नए कोरोना के मामले

महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 24 घंट में कोरोना के 88 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक की मौत भी हुई है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 47 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4048 संक्रमित हुए हैं।



 

02:27 PM

ओडिशा में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 304 मामले सामने आए

ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 304 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़कर 5,160 हो गई जबकि दो और लोगों की मौत के साथ महामारी से राज्य में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मरने वाले दोनों व्यक्ति पूर्व में अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। अधिकारी ने बताया कि 304 नए मामलों में से 272 मामले पृथक-वास केंद्रों में मिले हैं, जहां राज्य में लौटने वाले प्रवासी कामगारों को ठहराया गया है। उन्होंने बताया कि 32 अन्य मामले अलग-अलग स्थानों से आए हैं। प्रदेश में फिलहाल 1,607 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बीमारी से अब तक 3,534 लोग राज्य में ठीक हो चुके हैं।

01:20 PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ लद्दाख में हालात पर उच्च स्तरीय बैठक की : सूत्र

12:59 PM

तीसरा आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के जादीबल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में तीसरा आतंकी मारा गया। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।



 

12:58 PM

राजस्थान में कोरोना के 154 नए मामले

कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार प्रकोप बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में रविवार (21 जून) को चार और लोगों की मौत हुई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 341 हो गई है। इसके साथ ही 154 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 14691 हो गई। पूरी खबर पढ़ें

12:57 PM

श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के जूनिमार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ अब भी जारी है। अधिकारी ने बताया कि प्राधिकारियों ने शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं एहतियातन निलंबित कर दी हैं। उन्होंने बताया कि शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों के अधिकतर हिस्सों में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

11:16 AM

साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण

साल का पहला सूर्य ग्रहण 2020 (Surya Grahan) आज रविवार (21 जून 2020) को सुबह 9:15 बजे शुरू हो चुका है। ग्रहण दोपहर बाद 03:04 बजे तक रहेगा। देश और दुनिया के कई हिस्सों से इसकी तस्वीरें आने लगी हैं। पूरी खबर पढ़ें



 

11:14 AM

श्रीनगर में सुरक्षा बलों और पुलिस के बीच मुठभेड़

आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान रविवार को यहां उनके और आतंकवादियों के बीच सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के जूनिमार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जो अभी जारी है। विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि प्राधिकारियों ने शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं एहतियातन निलंबित कर दी हैं। उन्होंने बताया कि शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों के अधिकतर हिस्सों में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

11:14 AM

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तानी बलों ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ और कठुआ जिलों में नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चौकियों एवं गांवों पर गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान भारत की सीमा में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने सुबह करीब सवा छह बजे पुंछ जिले के बालाकोट में नियंत्रण रेखा के पास बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।’’

11:00 AM

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार

Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले चार लाख के पार हो गये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 410461 हो गई है। साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 169451 है जबकि 13254 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना से अब तक 227755 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 306 लोगों की जान गई है। वहीं, 15413 नए मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में संक्रमण के मामले में भारत में सबसे बड़ी उछाल भी है। पूरी खबर पढ़ें

Web Title: aaj ki taja khabar live update 21 june hindi samachar news in hindi today coronavirus lockdown and yoga day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे