Aaj Ki Taja Khabar: कोविड-19 के 40 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए, कुल संक्रमितों में करीब 20 प्रतिशत मरीज इलाजरत

By विनीत कुमार | Published: September 17, 2020 08:53 AM2020-09-17T08:53:22+5:302020-09-17T21:01:39+5:30

aaj ki taja khabar 17 september parliament session live latest news in hindi samachar | Aaj Ki Taja Khabar: कोविड-19 के 40 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए, कुल संक्रमितों में करीब 20 प्रतिशत मरीज इलाजरत

17 सितंबर: संसद लाइव अपडेट, कोरोना अपडेट और ताजा खबरें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट समेत कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 17 सितंबर के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 51 लाख के पार हो गए हैं। भारत में अब तक करीब 83 हजार से अधिक लोगों की मौत भी कोरोना से चुकी है। साथ ही 40 लाख के ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक भी अब तक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 51,18,254 है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 10,09,976 है। दूसरी ओर 40,25,080 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 83,198 हो गई है। फिलहाल ये आंकड़े गुरुवार (17 सितंबर) सुबह तक के हैं।

आज की अन्य खबरों की बात करें तो आज से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है और आज इसका चौथा दिन है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राज्य सभा में भारत-चीन गतिरोध पर बयान दे सकते हैं। इससे पहले वे लोकसभा को पूरे मुद्दे पर जानकारी दे चुके हैं।

दूसरी ओर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन है। बीजेपी इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मना रही है। बीजेपी की ओर से देश भर में कई कार्यक्रम इस मौके पर आयेजित किए गए हैं।

वहीं, ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आज वर्चुअल मीटिंग करेंगे। इस बैठक में भारत की ओर से एनएसए अजीत डोभाल हिस्सा लेंगे। वहीं, चीन की ओर से स्टेट काउंसलर यांग जिएची ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की दसवीं बैठक में हिस्सा लेंगे। ब्रिक्स तेजी से उभरती पांच बड़ी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं-- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का संगठन है। दिन भर की तमाम हलचल के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।

LIVE

Get Latest Updates

05:28 PM

कोविड-19 के 40 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके मरीजों की संख्या 40 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। इस तरह, संक्रमण मुक्त होने की दर बढ़ कर 78.64 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश में इलाजरत मरीजों की कुल संख्या आज की तारीख में 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई।

02:36 PM

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,241 नए मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,241 नए मामले सामने आए और महामारी से 13 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,67,161 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 669 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पृथक-वास केंद्रों में संक्रमण के 2,502 नए मामले सामने आए और संक्रमितों के संपर्क में आने से 1,739 और लोग संक्रमण के शिकार हुए। अधिकारी ने कहा कि खुर्दा जिले में 647, कटक में 389 और पुरी में 291 मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि पुरी और खुर्दा जिले में कोविड-19 के चार और मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा गजपति में दो और बालासोर, कटक और सुबर्णपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ओडिशा में अभी 36,580 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कोविड-19 के 1,29,859 मरीज ठीक हो चुके हैं।

02:34 PM

अंडमान निकोबार में कोरोना के मामले 3593 हुए

अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,593 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नए मरीजों में से सात ने बाहर यात्रा की थी और 12 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमण के शिकार हुए। अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के 27 और मरीज ठीक हो गए। संघ शासित प्रदेश में अभी 196 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कोविड-19 के 3,345 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि महामारी से अब तक 52 मरीजों की मौत हो चुकी है।

02:33 PM

केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मध्यप्रदेश की दमोह लोकसभा सीट से भाजपा सांसद पटेल ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।’’ पटेल के अलावा मंत्रिपरिषद के उनके सहयोगी अमित शाह, नीतिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, कैलाश चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, गजेन्द्र शेखावत और सुरेश अंगड़ी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं।

01:39 PM

राजस्थान: कोरोना के 814 नए मामले

राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से सात लोगों की मौत हो गई वहीं 814 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,08,494 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह साढे दस बजे तक बीते 12 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1286 हो गयी है। इसके साथ ही संक्रमण के 814 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,08,494 हो गयी जिनमें से 17838 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 134, जोधपुर में 119, कोटा में 73, अजमेर में 49, अलवर में 48,उदयपुर,भीलवाडा में 31-31, झालावाड में 23 भरतपुर,गंगानगर में 22-22 मामले शामिल हैं।

01:38 PM

राज्यसभा की कार्यवाही 18 सितंबर यानी कल सुबह 9 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

01:37 PM

महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना का कहर


महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 24 घंटे में 364 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 4 की मौत हुई। महाराष्ट्र में अब तक कुल 20,367 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 3,796 एक्टिव केस हैं।  16,363 पुलिसकर्मी ठीक हुए हैं वहीं, 208 की मौत हुई है।



 

12:40 PM

चीन तनाव पर राजनाथ सिंह का बयान


चीन के साथ तनाव पर राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- शांति बहाल करने के लिए कई समझौते किए गए। चीन के एक्शन इन द्विपक्षीय समझौता का उल्लंघन हैं। ये 1993 और 1996 के समझौते का उल्लंघन है जिसमें एलएसी का सम्मान करने की बात हुई थी। चीन इसे नहीं मानता है।



 

12:32 PM

यूपी: बस पुलिया से टकराई, एक की मौत, पचास घायल

आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बृहस्पतिवार सुबह एक बस दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई और 50 यात्री घायल हो गए। बांगरमऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस बल ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करके सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के आनंद विहार से गोरखपुर जा रही एक डबल डेकर बस में लगभग 80 यात्री सवार थे। सुबह लगभग आठ बजे लखनऊ आगरा-एक्सप्रेस वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगिकोट गांव के पास बस का चालक आगे चल रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, जिससे बस अनियंत्रित हो कर पुलिया से टकरा गई और पलट गई। उन्होंने बताया कि हादसे में गोरखपुर के बखैरा थाना क्षेत्र के किकरहिया गांव निवासी जोगी (40) की घटनास्थल पर मौत हो गई और कम से कम 50 यात्री घायल हो गए।

12:23 PM

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। बैजल ने ट्वीट किया ‘‘ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 70वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं ऊर्जावान जीवन की कामना करता हूं।’’ केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘नरेन्द्र मोदी सर आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’

10:43 AM

यूपी: बसपा सभी 8 सीटों पर लड़ेगी उपचुनाव

मायावती का फैसला बहुजन समाज पार्टी (बसपा) यूपी विधानसभा की सभी 8 सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी।

10:34 AM

तेलंगाना कोरोना अपडेट

तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 2159 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 1,65,003 हो गई है। इसमें 1,33,555 लोग ठीक हुए हैं। एक्टिव केस 30,443 हैं जबकि 1005 लोगों की मौत हुई है।



 

09:32 AM

भारत में कोरोना के एक्टिव मामले 10 लाख के पार


भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 97,894 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 51,18,254 हो गई है। पिछले 24 घंटे में ही कोरोना से 1,132 लोगों की मौत भी हुई है। मरने वालों की कुल संख्या अब देश में  83,198 हो गई है। देश में 10,09,976 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, 40,25,080 लोग ठीक हुए हैं।



 

09:17 AM


रूस से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 70वें जन्मदिन पर बधाई दी है।



 

08:57 AM

कोरोना टेस्ट अपडेट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अब तक 6,05,65,728 सैंपल टेस्ट हुए हैं। ये आंकड़े 17 सितंबर तक के हैं। देश में 17 सितंबर को ही 11,36,613 सैंपल टेस्ट किए गए।



 

08:55 AM

जम्मू-कश्मीर: तीन आतंकी ढेर


जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के बाटामालू इलाके सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक 3 आतंकियों को मार गिराया है।



 

Web Title: aaj ki taja khabar 17 september parliament session live latest news in hindi samachar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे