Today's Top News: होम क्वांरटीन मामले में LG के फैसले को आप सरकार ने कहा 'मनमाना, कोरोना के चलते चेन्नई में फिर लॉकडाउन

By स्वाति सिंह | Updated: June 20, 2020 06:51 IST2020-06-20T06:48:35+5:302020-06-20T06:51:33+5:30

चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर एक प्रेस नोट में झाओ ने कहा है कि ‘‘क्षेत्र में हालात से निपटने के लिए कमांडर स्तर की दूसरी बैठक जल्द से जल्द होनी चाहिए ।’’ उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष राजनयिक और सैन्य जरिए से तनाव को कम करने के लिए संवाद कर रहे हैं ।

aaj ki badi khabar Today 20th june top 5 news coronavirus world covid-19 breaking news Hindi | Today's Top News: होम क्वांरटीन मामले में LG के फैसले को आप सरकार ने कहा 'मनमाना, कोरोना के चलते चेन्नई में फिर लॉकडाउन

गलवान घाटी पर चीन के संप्रभुता के दावे को भारत पहले ही खारिज कर चुका है।

Highlightsएक दिन में कोरोना वायरस महामारी के रिकार्ड 13,856 मामले दर्ज किये चेन्नई में संक्रमण में तेजी से बढोतरी के बाद फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है ।

देश में एक दिन में रिकार्ड 14 हजार के करीब मामले

पूरे महीने के दुखद सिलसिले को बरकरार रखते हुए भारत में एक ही दिन में कोरोना वायरस महामारी के रिकार्ड 13,856 मामले दर्ज किये गए जबकि चेन्नई में संक्रमण में तेजी से बढोतरी के बाद फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है । इसके बीच सकारात्मक खबर स्वस्थ हो चुके लोगों का आंकड़ा दो लाख के पार जाना रही । अब 2,04,710 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 1,63,248 सक्रिय मामले हैं ।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी तक 53 . 79 प्रतिशत मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं । एक दिन में 13,586 नये मामले सामने आने से देश भर के मामलों की संख्या 3,80,532 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 12,573 है जिसमें आज 336 लोगों ने दम तोड़ा । 

चीन का दावा, वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीनी हिस्से में है गलवान घाटी

चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दावा किया कि गलवान घाटी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के चीन की तरफ है। इस दावे से एक दिन पहले ही भारत ने गलवान घाटी पर चीनी सेना के संप्रभुता के दावे को खारिज कर दिया था और बीजिंग से अपनी गतिविधियां एलएसी के उस तरफ तक ही सीमित रखने को कहा था। गलवान घाटी पर चीन के संप्रभुता के दावे को भारत पहले ही खारिज कर चुका है। भारत का कहना है कि इस तरह का ‘बढा चढाकर’ किया गया दावा छह जून को उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता में बनी सहमति के खिलाफ है ।

दिल्ली होम क्वारनटीन पर LG ने लगाई रोक, केजरीवाल सरकार ने कहा- मनमाने फैसले से कमजोर होगी जंग 

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को आदेश दिया कि घर पर पृथक-वास के तहत कोविड-19 के हरेक मरीजों के लिए पांच दिन संस्थागत पृथक-वास केंद्र में रहना जरूरी होगा । आप सरकार ने इस फैसले को ‘मनमाना’ बताते हुए कहा है कि इससे राष्ट्रीय राजधानी को नुकसान होगा । अपने आदेश में उपराज्यपाल ने कहा कि पांच दिन संस्थागत पृथक-वास में रहने के बाद कोविड-19 के बिना लक्षण वाले मरीजों को घर पर पृथक-वास के लिए भेज दिया जाएगा । बैजल ने अपने आदेश में कहा, ‘‘घर पर पृथक-वास के तहत प्रत्येक मामले में पांच दिन संस्थागत पृथक-वास में रहना अनिवार्य होगा। इसके बाद बिना लक्षण वाले मरीजों को घर पर पृथक-वास के लिए भेज दिया जाएगा। लक्षण वाले मरीजों को जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।’

दिल्ली में कोविड-19 के 3,137 नए मामले सामने आए

राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 53 हजार के पार चली गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को 3,137 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 53,116 तक पहुंच गई। इसमें कहा गया है कि वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 66 मरीज की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2,035 तक जा पहुंचा। 

सीआरपीएफ के करीब डेढ़ लाख जवान शनिवार को योग वेबिनार में भाग लेंगे\

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 1.5 लाख से अधिक जवान शनिवार को एक योग वेबिनार सत्र में भाग लेंगे। इसका आयोजन 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले किया जा रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीआरपीएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि वेबिनार का फेसबुक, यूट्यूब और उपग्रह आधारित एक आंतरिक प्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा ताकि इसकी पहुंच सीआरपीएफ कर्मियों के परिवारों तक भी हो सके। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए इस सत्र का आयोजन किया गया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार योग दिवस घरों में ही मनाया जाएगा। 

Web Title: aaj ki badi khabar Today 20th june top 5 news coronavirus world covid-19 breaking news Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे