उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनावः खंड स्‍नातक और शिक्षक क्षेत्र से 11 सीट पर मतदान, 199 उम्‍मीदवार, जानिए मतदान कब

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 18, 2020 15:08 IST2020-11-18T15:05:05+5:302020-11-18T15:08:44+5:30

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्‍यादा 30 उम्‍मीदवार मेरठ स्‍नातक क्षेत्र में जबकि सबसे कम 11 उम्‍मीदवार लखनऊ शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्र से हैं। शिक्षक और स्‍नातक खंड निर्वाचन क्षेत्र से विधानपरिषद की 11 सीटों के लिए एक दिसंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।

aaj ka taja samachar Uttar Pradesh Legislative Council Election Voting 11 seats 199 candidates  | उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनावः खंड स्‍नातक और शिक्षक क्षेत्र से 11 सीट पर मतदान, 199 उम्‍मीदवार, जानिए मतदान कब

भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और शिक्षक संघों के अलावा निर्दलीय समेत कुल 199 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। (file photo)

Highlightsइस चुनाव से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने किनारा कर लिया है।उत्‍तर प्रदेश विधानपरिषद के लिए पांच खंड स्‍नातक और छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही है।गोरखपुर-फैज़ाबाद खंड शिक्षक से निर्वाचित विधान परिषद सदस्‍य ध्रुव कुमार त्रिपाठी का कार्यकाल छह मई, 2020 को ही पूरा हो चुका है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खंड स्‍नातक और खंड शिक्षक क्षेत्र से 11 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख खत्म होने के बाद मैदान में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और शिक्षक संघों के अलावा निर्दलीय समेत कुल 199 उम्‍मीदवार मैदान में हैं।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्‍यादा 30 उम्‍मीदवार मेरठ स्‍नातक क्षेत्र में जबकि सबसे कम 11 उम्‍मीदवार लखनऊ शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्र से हैं। शिक्षक और स्‍नातक खंड निर्वाचन क्षेत्र से विधानपरिषद की 11 सीटों के लिए एक दिसंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। इस चुनाव से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने किनारा कर लिया है।

उत्‍तर प्रदेश विधानपरिषद के लिए पांच खंड स्‍नातक और छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही है। उल्‍लेखनीय है कि लखनऊ खंड स्‍नातक क्षेत्र से कांति सिंह, वाराणसी खंड स्‍नातक से केदारनाथ सिंह, आगरा खंड स्‍नातक से डॉक्‍टर असीम यादव, मेरठ खंड स्‍नातक से हेम सिंह पुंडीर, इलाहाबाद-झांसी खंड स्‍नातक से डॉक्‍टर यज्ञदत्‍त शर्मा तथा लखनऊ खंड शिक्षक से उमेश द्विवेदी, वाराणसी खंड शिक्षक से चेत नारायण सिंह, आगरा खंड शिक्षक से जगवीर किशोर जैन, मेरठ खंड शिक्षक से ओमप्रकाश शर्मा, बरेली-मुरादाबाद शिक्षक खंड से संजय कुमार मिश्र और गोरखपुर-फैज़ाबाद खंड शिक्षक से निर्वाचित विधान परिषद सदस्‍य ध्रुव कुमार त्रिपाठी का कार्यकाल छह मई, 2020 को ही पूरा हो चुका है।

कोविड-19 की वजह से यह चुनाव निर्धारित समय पर नहीं हो सका

कोविड-19 की वजह से यह चुनाव निर्धारित समय पर नहीं हो सका लेकिन अब इसकी प्रक्रिया चल रही है। इन्‍हीं सीटों के लिए एक दिसंबर को मतदान होना है। समाजवादी पार्टी ने आगरा खंड स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र से डॉक्‍टर असीम यादव, मेरठ खंड स्‍नातक से शमशाद अली, लखनऊ खंड स्‍नातक से राम सिंह, वाराणसी खंड स्‍नातक से आशुतोष सिन्‍हा और इलाहाबाद-झांसी खंड स्‍नातक से डॉक्‍टर मान सिंह को अपना उम्‍मीदवार बनाया है।

जबकि लखनऊ खंड शिक्षक क्षेत्र से उमाशंकर चौधरी, वाराणसी खंड शिक्षक से लाल बिहारी, बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक से संजय कुमार मिश्र, मेरठ खंड शिक्षक से धर्मेंद्र कुमार, आगरा खंड शिक्षक से हेवेंद्र चौधरी हऊवा और गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक से अवधेश को उम्‍मीदवार बनाया है।

भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ खंड स्‍नातक क्षेत्र से अवनीश कुमार सिंह, वाराणसी खंड स्‍नातक से केदार नाथ सिंह, आगरा खंड स्‍नातक से डॉक्‍टर मानवेंद्र प्रताप सिंह, मेरठ खंड स्‍नातक से दिनेश कुमार गोयल, इलाहाबाद-झांसी खंड स्‍नातक क्षेत्र से डाक्‍टर यज्ञदत्‍त शर्मा तथा लखनऊ खंड शिक्षक क्षेत्र से उमेश द्विवेदी, आगरा खंड शिक्षक से डॉक्‍टर दिनेश चंद्र वशिष्‍ठ, मेरठ खंड शिक्षक से श्रीशचंद्र शर्मा और बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र से डॉक्‍टर हरि सिंह ढिल्‍लो को अपना उम्‍मीदवार घोषित किया है।

कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र से मेंहदी हसन, गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक खंड से नागेंद्र दत्‍त त्रिपाठी, मेरठ स्‍नातक खंड से जितेंद्र कुमार गौड़, आगरा स्‍नातक खंड से राजेश कुमार द्विवेदी, लखनऊ खंड स्‍नातक से ब्रजेश कुमार सिंह, इलाहाबाद-झांसी स्‍नातक खंड से अजय कुमार सिंह को उम्‍मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा शिक्षक संगठनों और निर्दलीय उम्‍मीदवार भी अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं।

Web Title: aaj ka taja samachar Uttar Pradesh Legislative Council Election Voting 11 seats 199 candidates 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे