बिहार में मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव से मांगा इस्तीफा, आईआरसीटीसी पर कुछ बोलिए महराज 

By एस पी सिन्हा | Updated: November 19, 2020 19:56 IST2020-11-19T19:50:43+5:302020-11-19T19:56:54+5:30

सुशील मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि तेजस्वी यादव को भी इस्तीफा देना चाहिये क्योंकि वो भ्रष्टाचार से जुडे़ आईआरसीटीसी घोटाले में न केवल चार्जशीटेड बल्कि जमानत पर हैं. कोविड के कारण ट्रायल रुका हुआ था. किसी भी दिन ट्रायल शुरू हो सकता है. 

aaj ka taja samachar Sushil Modi Tejashwi Yadav resignation Mevalal Chaudhary Bihar IRCTC | बिहार में मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव से मांगा इस्तीफा, आईआरसीटीसी पर कुछ बोलिए महराज 

कांग्रेस नेता और राजद नेता यह स्पष्ट करें कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कब इस्तीफा देंगे?   (file photo)

Highlightsकोविड के कारण ट्रायल रुका हुआ था. किसी भी दिन ट्रायल शुरू हो सकता है. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ले प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और लालू के छोटे लाल तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की है.एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार से किसी तरीके का समझौता नहीं कर सकते.

पटनाः बिहार में मेवालाल चौधरी के शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफे के बाद एनडीए खेमे के नेताओं का तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर निशाना साधने का सिलसिला जारी है.

पहले जदयू नेताओं ने तेजस्वी से ट्वीट कर इस्तीफे की मांग की और अब बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट कर तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगा है. सुशील मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि तेजस्वी यादव को भी इस्तीफा देना चाहिये क्योंकि वो भ्रष्टाचार से जुडे़ आईआरसीटीसी घोटाले में न केवल चार्जशीटेड बल्कि जमानत पर हैं. कोविड के कारण ट्रायल रुका हुआ था. किसी भी दिन ट्रायल शुरू हो सकता है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ले प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और लालू के छोटे लाल तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की है.

उन्होंने मेवालाल चौधरी के इस्तीफ़े का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री के इस्तीफे के बाद अब एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार से किसी तरीके का समझौता नहीं कर सकते. हम प्रवक्ता ने राजद और कांग्रेस नेताओं के लगातार मेवालाल के इस्तीफे की मांग पर सवाल उठाने की बात पर कहा कि मेवालाल चौधरी ने तो इस्तीफा दे दिया, अब कांग्रेस नेता और राजद नेता यह स्पष्ट करें कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कब इस्तीफा देंगे?

 

Web Title: aaj ka taja samachar Sushil Modi Tejashwi Yadav resignation Mevalal Chaudhary Bihar IRCTC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे