आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर लगाया दंगे भड़काने का आरोप, कहा- 'हम लोगों को जलाते नहीं...'

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 12, 2023 10:02 IST2023-04-12T10:00:22+5:302023-04-12T10:02:09+5:30

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ शिवसेना सरकार की सहयोगी पार्टी राज्य में दंगे भड़का रही है।

Aaditya Thackeray accuses BJP of inciting riots says we do not burn people over what they eat | आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर लगाया दंगे भड़काने का आरोप, कहा- 'हम लोगों को जलाते नहीं...'

(फाइल फोटो)

Highlightsआदित्य ठाकरे ने कहा कि हमारा हिंदुत्व स्पष्ट रूप से परिभाषित है।उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने का श्रेय केंद्र नहीं ले सकता।उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि राम मंदिर का निर्माण केंद्र सरकार की वजह से हो रहा है तो यह गलत है।

हैदराबाद: शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हिंदुत्व के विचार का पालन नहीं करते हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे ने भाजपा पर आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ शिवसेना सरकार की सहयोगी पार्टी राज्य में दंगे भड़का रही है। आदित्य ने तेलंगाना के हैदराबाद में गीतम विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि उद्धव-बालासाहेब शिवसेना गुट के स्पष्ट रूप से परिभाषित हिंदुत्व के अनुसार, लोगों को उनके भोजन विकल्पों पर नहीं मारा जाता है। उन्होंने कहा, "हमारा हिंदुत्व स्पष्ट रूप से परिभाषित है। हम लोगों को उनके खाने से नहीं जलाते। यदि यह भाजपा का हिंदुत्व है, तो यह मुझे, मेरे पिता, मेरे दादा और हमारे लोगों को स्वीकार्य नहीं है, न कि महाराष्ट्र को।"

उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने का श्रेय केंद्र नहीं ले सकता। आदित्य ठाकरे ने ये भी कहा, "अगर आपको लगता है कि राम मंदिर का निर्माण केंद्र सरकार की वजह से हो रहा है तो यह गलत है। फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया है, केंद्र ने नहीं।" उन्होंने आगे आरोप लगाया कि भाजपा ने 2014 में तत्कालीन शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा था। 

उन्होंने कहा, "मैं हिंदू हूं और हिंदू था जब 2014 में भाजपा ने शिवसेना से गठबंधन तोड़ा था। भाजपा ने 2014 में हमारी पीठ में छुरा घोंपा था। हम तब हिंदू थे, अब हम हिंदू हैं। भाजपा आज राज्य में दंगे भड़का रही है। कश्मीरी पंडितों का क्या? दुनिया की सबसे बड़ी हिंदुत्ववादी पार्टी कश्मीरी पंडितों के बारे में क्यों नहीं बोल रही है? जो कश्मीरी पंडितों को आज भी मारे जाने पर कश्मीर से सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के लिए कह रहे हैं।"

आदित्य ठाकरे ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, "अगर भाजपा मेरे दादाजी की विचारधारा के बारे में इतनी ही सावधान होती, तो उन्होंने मेरे दादाजी द्वारा बनाई गई पार्टी को खत्म करने की कोशिश नहीं की होती।"

Web Title: Aaditya Thackeray accuses BJP of inciting riots says we do not burn people over what they eat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे