राजस्थानः लड़कियों को खूब पसंद आ रही है आदिवासी ज्वैलरी, लड़कों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी जैकेट

By रामदीप मिश्रा | Published: February 3, 2019 10:19 AM2019-02-03T10:19:36+5:302019-02-03T10:19:36+5:30

आदिमहोत्सव मेला प्रदर्शनी में राजस्थान व पश्चिम बंगाल की स्टॉल पर खासतौर से आदिवासी ज्वैलरी युवतियों को आकर्षित कर रही है। आर्टिफिशियल ज्वैलरी में कंगन, कड़ा, कंठा, माला, रिंग, ब्रेसलेट, मंगलसूत्र खास पंसद किए जा रहे हैं। 

aadi mahotsav jaipur is the center of attraction for youth | राजस्थानः लड़कियों को खूब पसंद आ रही है आदिवासी ज्वैलरी, लड़कों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी जैकेट

राजस्थानः लड़कियों को खूब पसंद आ रही है आदिवासी ज्वैलरी, लड़कों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी जैकेट

राजस्थान की राजधानी जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में चल रहे आदि महोत्सव के एक से एक नायाब उत्पाद जयपुराइट्स को भा रहे हैं। आदिमहोत्सव का आयोजन केन्द्र सरकार के जनजातीय मंत्रालय के टाईफैड द्वारा जवाहर कला केन्द्र पर 25 जनवरी से आयोजन किया जा रहा है।

टाईफैड के क्षेत्रीय निदेशक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आदि महोत्सव में देश के 25 राज्यों के आदिवासी अंचल के शिल्पियों द्वारा प्रदर्शित उत्पादों में परिधान, महिलाओं की कुर्तियां,जैकेट, गर्म शॉल, लाख की चूडियां, घरेलू सजावटी सामान, सिक्किम के हस्तनिर्मित फूल व फूलदान, गुलदस्ते, युवतियों के परंपरागत और आधुनिक डिजाइन के सूट आदि की जमकर खरीदारी हो रही हैं। वहीं मोदी जाकिट से लेकर गांधी जाकिट तक युवाओं की पंसद का केन्द्र बनी हुई है।

वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आदिमहोत्सव मेला प्रदर्शनी में राजस्थान व पश्चिम बंगाल की स्टॉल पर खासतौर से आदिवासी ज्वैलरी युवतियों को आकर्षित कर रही है। आर्टिफिशियल ज्वैलरी में कंगन, कड़ा, कंठा, माला, रिंग, ब्रेसलेट, मंगलसूत्र खास पंसद किए जा रहे हैं। 

आदि महोत्सव के अन्य आकर्षणों के साथ ही जयपुरवासी शुद्ध शहद, लाख का सामान, आदिवासी ज्यूलरी, बेंत व बांस के एक से एक नायाब उत्पाद, ब्लैक स्टोन पोटरी, टाईबल पेंटिंग्स, नेचुरल व ऑरगनिक खाद्य सामग्री के साथ ही घरेलू सजावटी सामान उपलब्ध हो सकेगा। आदि महोत्सव 5 फरवरी तक चलेगा। मेले में प्रवेश निशुल्क है। प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहती है।

Web Title: aadi mahotsav jaipur is the center of attraction for youth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे