हरियाणा में एक युवक पर चाकू से हमला
By भाषा | Updated: July 17, 2021 22:03 IST2021-07-17T22:03:24+5:302021-07-17T22:03:24+5:30

हरियाणा में एक युवक पर चाकू से हमला
जींद, 17 जुलाई यहां सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में शनिवार की देर शाम कुछ लोगों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आदर्श कॉलोनी निवासी अमन, सागर और रिंकू का झगड़ा उन्हीं की कॉलोनी के निवासी हिमांशु के साथ हो गया और इसी दौरान तीनों युवकों में से एक ने हिमांशु पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में सिटी थाना प्रभारी रामकुमार दहिया का कहना है कि घायल युवक के बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।