बुलंदशहर (उप्र), 22 सितंबर जिले के स्याना इलाके में दुर्घटनावश गोली चलने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
स्याना की पुलिस क्षेत्राधिकारी अल्का ने बताया कि ‘लाइफकेयर डायग्नोस्टिक लैब’ में काम करने वाले नयाबांस निवासी मनीष की मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने लैब के मालिक सत्येंद्र और एक अन्य व्यक्ति बबलू के खिलाफ मामला दर्ज कर, दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कहा कि बबलू ने पूछताछ के दौरान बताया कि बंदूक की जांच करते समय दुर्घटनावश गोली चल गई जो मनीष को लगी। पुलिस ने बताया कि हथियार बरामद करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।