हैदराबाद में मैनहोल साफ करने के दौरान एक श्रमिक की मौत

By भाषा | Updated: August 4, 2021 21:27 IST2021-08-04T21:27:14+5:302021-08-04T21:27:14+5:30

A worker dies while cleaning manholes in Hyderabad | हैदराबाद में मैनहोल साफ करने के दौरान एक श्रमिक की मौत

हैदराबाद में मैनहोल साफ करने के दौरान एक श्रमिक की मौत

हैदराबाद, चार अगस्त तेलंगाना के हैदराबाद में एक मैनहोल को साफ करने के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरे की भी मरने की आशंका है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार को हुई थी। उन्होंने बताया कि मृतक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे श्रमिक की तलाश की जा रही है जिसके बारे में आशंका है कि उसकी मौत हो गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह साफ नहीं है कि मौत कैसे हुईं, क्या जहरीली गैस की वजह से या डूबने की वजह से। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। उच्चतम न्यायालय ने 1993 में हाथ से मैला ढोने पर रोक लगा दी थी। शीर्ष अदालत ने कहा था कि रोक का उल्लंघन करने पर दो साल की सजा का प्रावधान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A worker dies while cleaning manholes in Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे