झारखंड में दहेज की कथित मांग को लेकर एक महिला की हत्या , पति एवं अन्य ससुराली फरार

By भाषा | Updated: December 27, 2021 18:31 IST2021-12-27T18:31:29+5:302021-12-27T18:31:29+5:30

A woman murdered, husband and other in-laws absconding for alleged demand of dowry in Jharkhand | झारखंड में दहेज की कथित मांग को लेकर एक महिला की हत्या , पति एवं अन्य ससुराली फरार

झारखंड में दहेज की कथित मांग को लेकर एक महिला की हत्या , पति एवं अन्य ससुराली फरार

हजारीबाग (झारखंड), 27 दिसंबर शहर में 24 वर्षीय एक महिला एवं दो बच्चों की मां को उसके पति एवं ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाने को लेकर कथित रूप से जलाकर मार डाला।

उपसंभागीय पुलिस अधिकारी नजीर अख्तर ने बताया कि मृतक महिला के भाई के बयान के आधार पर इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है । उनके अनुसार स्थानीय स्रोतों से इस घटना के बारे में सूचना मिलने पर जब एक पुलिस दल को रविवार खिल्ली गांव भेजा गया तब वहां बसंती देवी नामक इस महिला के बस जले हुए अवशेष मिले।

अख्तर ने बताया कि पुलिस दल के पहुंचने से पहले ही महिला के पति अंगद साव तथा उसके परिवार के अन्य सदस्य उसके आठ और तीन वर्ष की आयु के बच्चों के साथ घटनास्थल से भाग गये। पुलिस के अनुसार उसके पहुंचने पर बस अंगद का रिश्तेदार निर्मल साव ही घर में था जिसे पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के वास्ते हजारीबाग मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। बसंती देवी के भाई ने अपने बयान में कहा है कि उसकी बहन को उसके ससुराल वाले पैसे और दोपहिया वाहन की मांग करते हुए अक्सर तंग करते थे।

पुलिस के अनुसार उसके भाई ने यह भी बताया कि बसंती की शादी में अंगद साव के परिवार को दहेज दिया गया था लेकिन ससुरालवालों की मांग इन सालों में बढ़ती ही गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A woman murdered, husband and other in-laws absconding for alleged demand of dowry in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे