बस की टक्कर से मोटरसाइकिल से जा रही एक महिला की मौत, उसके पति एवं बच्चे घायल हुए
By भाषा | Updated: November 13, 2021 22:37 IST2021-11-13T22:37:53+5:302021-11-13T22:37:53+5:30

बस की टक्कर से मोटरसाइकिल से जा रही एक महिला की मौत, उसके पति एवं बच्चे घायल हुए
नोएडा (उप्र), 13 नवंबर नोएडा में बादलपुर थानाक्षेत्र के दादरी बाईपास पर एक अज्ञात रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति एवं बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि बुलंदशहर जनपद के जगते अपनी पत्नी एवं तीन बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से शनिवार शाम को गाजियाबाद से बुलंदशहर जनपद जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दादरी बाईपास पर अज्ञात रोडवेज बस चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया।
उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में जगते, उनकी पत्नी शबाना व बच्चों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान श्रीमती शबाना की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।