बिहारः रहमतगंज में दो गुटों में हिंसक झड़प, भीड़ ने सिटी एसपी की गाड़ी पर किया हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: August 28, 2018 17:42 IST2018-08-28T17:42:36+5:302018-08-28T17:42:36+5:30

दोनों गुटों के लोग वाट्सएप और फेसबुक पर मैसेज वायरल कर झड़प को उग्र रूप देने की कोशिश कर रहे थे

A violent clash between two factions in Rahmatganj Bihar | बिहारः रहमतगंज में दो गुटों में हिंसक झड़प, भीड़ ने सिटी एसपी की गाड़ी पर किया हमला

सांकेतिक तस्वीर

पटना, 28 अगस्त:बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी थाना के रहमतगंज इलाके में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प और फायरिंग हुई है। इस दौरान स्थिती पर नियंत्रण को लेकर पहुंचे पटना के सिटी एसपी(पूर्व) राजेन्द्र कुमार भील बालबाल बच गये। हालांकि इस दौरान उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

बताया जाता है कि वर्चस्व की लड़ाई में मसौढ़ी का रहमतगंज मोहल्ला बना रणक्षेत्र, पुलिस की मौजूदगी में दोनों गुटों के बीच रोड़ेबाजी के साथ कई चक्र फायरिंग की गई है। फायरिंग की इस घटना में 2 लोगों को गोली लगने की सूचना है। साथ ही पांच पुलिस वाले भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर शुरू हुई मारपीट की घटना के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां भी चलीं जिसमें एक गुट ने दिन-दहाड़े दूसरे गुट के सदस्य को गोली मार दी।

जिसके विरोध में दूसरे गुट ने डीएसपी आवास का घेराव किया। इसके साथ ही आरोपित के घर पर तोड़फोड़ की। आज हुई इस घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। ताबड़तोड़ फायरिंग की इस घटना में 2 लोग घायल हो गये हैं जिसमें से एक शख्स की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। घटना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा।

भीड़ ने सिटी एसपी की गाड़ी पर भी हमला कर दिया। इस दौरान भीड़ के पथराव में दो पुलिसकर्मियों का सिर फटा गया है। आक्रोशित लोगों ने डीएसपी के आवास का भी घेराव किया और आरोपित के घर पर भी तोड़फोड़ करते हुए बाइक तोड़ डाला। घटना के बाद से इलाके की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर कूच कर गये हैं। मौके पर पांच थानों की पुलिस कैंप कर रही है। 

बताया जाता है कि इस दौरान दोनों गुटों के लोग वाट्सएप और फेसबुक पर मैसेज वायरल कर झड़प को उग्र रूप देने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। सेंट्रल रेंज के डीआइजी राजेश कुमार ने बताया कि दोपहर साढ़े बारह बजे स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है। एसएसपी और डीएम इलाके में कैंप कर रहे हैं। कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार मसौढ़ी में एक टोले के लोगों ने दूसरे मोहल्ले में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी।

उसके समर्थन में दूसरे इलाके से दर्जनों की संख्या में लोग पहुंच गए और अभियुक्तों के टोले में घुसकर रोड़ेबाजी और फायरिंग करने लगे। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं। विरोधी भी असलहे लेकर सड़क पर उतर गए। घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। बताया जाता है कि वारदात की सूचना के दो घंटे बाद पुलिस पहुंची थी, जिसके कारण हालात बेकाबू हो गया। अभी स्थिती नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण बताई जा रही है।

Web Title: A violent clash between two factions in Rahmatganj Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार