हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की अनूठी मिसाल, हिंदुओं ने मजार तोड़ने से अधिकारियों को रोका

By भाषा | Updated: September 9, 2019 05:22 IST2019-09-09T05:22:36+5:302019-09-09T05:22:36+5:30

A unique example of Hindu Muslim brotherhood, Hindus prevented officials from breaking the tomb | हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की अनूठी मिसाल, हिंदुओं ने मजार तोड़ने से अधिकारियों को रोका

प्रतीकात्मक तस्वीर

महोबा जिले के सालट गांव में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल उस समय देखने को मिली, जब रविवार को वहां के हिंदुओं ने मजार में अपनी आस्था जताकर वन विभाग के अधिकारियों को उसे ध्वस्त करने से रोक दिया।

महोबा के जिला वन अधिकारी (डीएफओ) रामजी राय ने रविवार की शाम बताया कि भाजपा के चरखारी विधायक की शिकायत पर वे अपने अधीनस्थ दल के साथ कथित विवादित पीर बाबा की मजार को वन क्षेत्र की जमीन से हटाने गए थे, लेकिन वहां के हालात और आस्था देख कर सभी हैरान रह गए हैं।

उन्होंने बताया कि सालट गांव में सिर्फ पांच-छह परिवार मुस्लिम हैं और करीब डेढ़ सौ साल पुरानी पीर बाबा की मजार में मुस्लिमों से ज्यादा हिंदुओं की आस्था जुड़ी है। ऐसी स्थिति में उसे हटाना मुमकिन नहीं है।

डीएफओ ने बताया कि निरीक्षण में पाया गया कि गांव के सभी वर्ग के लोगों ने चंदा जुटाकर दो या तीन साल पहले वन विभाग की जमीन पर मजार की दीवार और गुम्बद का निर्माण करवाया है, जिसके तोड़ने का विरोध हिन्दू ज्यादा कर रहे हैं। बकौल डीएफओ, मजार हटाने से गांव में कायम सामाजिक सौहार्द्र के बिगड़ने का खतरा है और मुस्लिम कम, हिन्दू ज्यादा विरोध करेंगे। 

Web Title: A unique example of Hindu Muslim brotherhood, Hindus prevented officials from breaking the tomb

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली