विश्व भारती पब्लिक स्कूल के एक सुपरवाइजर ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: May 11, 2021 20:18 IST2021-05-11T20:18:51+5:302021-05-11T20:18:51+5:30

A supervisor of Visva Bharati Public School commits suicide | विश्व भारती पब्लिक स्कूल के एक सुपरवाइजर ने आत्महत्या की

विश्व भारती पब्लिक स्कूल के एक सुपरवाइजर ने आत्महत्या की

नोएडा, (उप्र), 11 मई , नोएडा के सेक्टर 20 थानाक्षेत्र के सेक्टर 28 स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल में एक सुपरवाइजर ने सोमवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी के हनुमान प्रसाद (56) विश्व भारती पब्लिक स्कूल में सुपरवाइजर के पद पर काम करते थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को दोपहर में हनुमान ने स्कूल परिसर के एक बाथरूम में कथित रूप से फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि पुलिस शव कोपोस्टमार्टम के लिए ले गयी है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि हनुमान ने एक कथित सुसाइड नोट लिखा है कि चार लोगों से उसकी जान को खतरा है। हालांकि सुसाइड नोट में उसने किसी का नाम नहीं लिखा है। अभिनेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों अगर इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो, घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी। पुलिस जांच के दौरान सभी पहलुओं को ध्यान में रखेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A supervisor of Visva Bharati Public School commits suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे